25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव पर पूछे गए सवाल पर गच्चा खा गए सपा प्रत्याशी, दस्यु ददुआ के बेटे वीर सिंह का आया ऐसा जवाब

UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी से मानिकपुर पूर्व विधायक वीर सिंह ने नामंकन किया. वहीं नामांकन के बाद वीर सिंह से जब वहां के पत्रकारों ने अखिलेश यादव को लेकर एक सवाल किया तो वह जवाब नहीं दे पाए.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान कल यानि 10 फरवरी को होना है, मतदान से पहले मंगलवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. वहीं सात चरण में होने जा रहे यूपी चुनाव में अभी नामांकन का भी सिलसिला जारी है. वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से मानिकपुर 237 विधानसभा प्रत्याशी दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे व पूर्व विधायक वीर सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं वीर सिंह के नामंकन के दौरान एक मजेदार वाक्या भी देखने को मिला.

बता दें कि चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से मानिकपुर पूर्व विधायक वीर सिंह ने नामंकन किया. वहीं नामांकन के बाद वीर सिंह से जब वहां के पत्रकारों ने अखिलेश यादव को लेकर एक सवाल किया तो वह जवाब नहीं दे पाए. वीरसिंह ने पत्रकारों से भी बात की, लेकिन इस दौरान जब उनसे अखिलेश यादव की स्पेलिंग पूछ ली गई तो वह बगलें झांकने लगे. वह अखिलेश की स्पेलिंग नहीं बता सके.

Also Read: UP Election 2022: बागपत में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो पर हमला, विधायक पर भी हमले का प्रयास, वीडियो वायरल

वीर सिंह पटेल 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक भी बने थे, लेकिन 2017 के चुनाव में योगी लहर में बीजेपी के प्रत्याशी से हार गए. वीर सिंह चित्रकूट सीट से विधायक थे, लेकिन सपा ने इस बार उन्हें मानिकपुर से टिकट दिया है. बता दें कि 2007 में मायावती सरकार में ददुआ का एनकाउंटर हुआ था. ददुआ की मौत को 14 साल बीत गए हैं, लेकिन चित्रकूट और बांदा इलाके में आज भी उसके नाम पर सियासत जारी होती है. मानिकपुर सीट पर पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को मतदान होना है.

बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें