20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav: दूसरे चरण में 45 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, BJP प्रत्याशी सबसे ज्यादा अमीर, सपा भी पीछे नहीं

UP Chunav 2022: ADR ने दूसरे चरण में मैदान में उतरे 584 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों के आदार पर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 260 यानी 45 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हुआ वहीं अब दूसरे चरण की तैयारी में राजनीतिक दल से लेकर आयोग तक सभी जुट गये हैं. 9 जिलों के 55 सीटों पर 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है. नेताओं हर बार की तरह इस बार भी प्रचार-प्रसार में दिन रात एक किया हुआ है, तो वहीं पार्टियां पानी की तरह पैसा बहा रही हैं. इस चरण में कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं. आइए जानते हैं दूसरे चरण में खड़े प्रत्याशियों के कुल संपत्ति के बारे में…

260 उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे तरण के 586 उम्मीदवारों में से 260 यानी 45 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 96 उम्मीदवारों (16.44%) ऐसे हैं, जिनके पास पांच करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की संपत्ति है. दो करोड़ से पांच करोड़ रुपए की संपत्ति वाले 90 उम्मीदवार (15.41%) हैं. इसके अलावा 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति वाले 147 (25.17%) उम्मीदवार हैं.

Also Read: UP Election 2022: बदायूं में अखिलेश का करारा तंज- 10 फरवरी के बाद बीजेपी के नेता ठंडे पड़े, निकल गई गर्मी
सबसे अमीर प्रत्याशी

  • सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले पहले स्थान में कांग्रेस के रामपुर से उम्मीदवार नवाब काजीम अली खान हैं.उन्होंने अपनी संपत्ति 296 करोड़ बताई है.

  • दसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की सुप्रिया एरन हैं. इनकी संपत्ति 157 करोड़ है.

  • तीसरे स्थान पर बीजेपी के देवेंद्र नागपाल ने अपनी प्रॉपर्टी 140 करोड़ रुपए बताई है.

प्रमुख दलों में बीजेपी के 52, सपा के 48, बसपा के 46 और रालोद के दो उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसके अलावा कांग्रेस के 31 और आप के 16 उम्मीदवारों ने हलफनामे में एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें