UP Chunav: शुरू हुई तीसरे चरण की तैयारी, आज कन्नौज में गरजेंगे पीएम मोदी तो मायावती यहां संभालेंगी कमान
UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सपा सांसद आजम खान जैसे कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण के मतदान के बाद अब बारी दूसरे चरण की है. 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है, आज शाम को चुनावी प्रचार का शोर भी थम जाएगा. यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी, जिसमें आजम खान से लेकर भाजपा के सुरेश खन्ना तक का नाम शामिल है. वहीं दूसरे चरण के बाद सभी पार्टियां तीसरे चरण का तैयारियों में जुट गयीं हैं.
इन जनपदों में होगा दूसरे चरण का चुनाव
-
दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर में चुनाव होगा।
-
सुरेश खन्ना: योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से 1989 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वह 1991, 1993, 1996, 2002, 2007,2012 और 2017 में चुनाव जीत चुके हैं. 8 बार से विधायक सुरेश खन्ना की लोकप्रियता काफी अधिक है। वह एक बार फिर प्रत्याशी हैं.
Also Read: UP Chunav: वोटिंग से महज तीन दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार ने पार्टी को दिया जोर का झटका, सपा में शामिल
दूसरे चरण में ये दिग्गज मैदान में
-
आजम खां: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे और रामपुर से सांसद आजम खां इस समय जेल में हैं. हालांकि वह यूपी चुनाव 2022 में रामपुर से प्रत्याशी भी हैं. इस चुनाव में यदि आजम खां को जीत हासिल हुई तो वह 10वीं बार विधायक बनेंगे. आजम के जेल में होने के चलते उनकी पत्नी और बेटा प्रचार अभियान का नेतृत्व संभाले हुए है.
-
अब्दुल्ला आजम : आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां स्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनकी किस्मत का फैसला भी 14 फरवरी को ही होना है. दूसरे चरण के चुनाव से पहले वह इस समय चुनाव प्रचार अभियान में जोर-शोर से लगे हुए हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को एक तरफ जहां दूसरे चरण का मतदान थमने वाला है, वहीं तीसरे चरण के मतदान के लिए कन्नौज में जनसभा करेंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को औरैया की जनता से रूबरू होंगी. औरैया में तीसरे चरण में चुनाव होना है. यह पहला मौका है जब मायावती औरैया पहुंच रही हैं. अब तक यूपी चुनाव के मद्देनजर कोई भी बड़ा नेता औरैया नहीं पहुंचा है.