Loading election data...

UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन की पहली सूची जारी, अलीगढ़ की तीन तो हाथरस की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित

UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन की पहली सूची जारी हो गई है. अलीगढ़ की तीन तो हाथरस की एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2022 8:34 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस की पहली सूची के बाद सपा और रालोद गठबंधन ने भी अपनी 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. अलीगढ़ की तीन और हाथरस की एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं.

अलीगढ़ में इन 3 सीट पर प्रत्याशी घोषित

अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह के सपा-रालोद गठबंधन ने भी 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के ट्विटर हैंडल पर इसको जारी किया गया है. अलीगढ़ जनपद की कोल, शहर और खैर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

Also Read: UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
अलीगढ़ में किसे-कहां से मिला टिकट

सपा के सलमान सईद को कोल और जफर आलम को शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. रालोद प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी को खैर विधानसभा से टिकट दिया गया है.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की 4 और एटा के 1 कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा

सपा-रालोद गठबंधन ने हाथरस की एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया गया है. सादाबाद सीट से रालोद के प्रदीप चौधरी गुड्डू को प्रत्याशी बनाया गया है.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में रोड शो-रैलियों पर रोक हटी तो तैयार है प्लान, जानें कहां होंगी सभाएं

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version