UP Election: चुनाव जीतने के लिए हॉर्स डांसिंग, सपा-RLD प्रत्याशी अवतार सिंह अनोखे अंदाज में कर रहे प्रचार

UP Assembly Elections 2022: अवतार सिंह भड़ाना ने अपने चुनाव प्रचार के लिए घोड़ों का सहारा लिया है, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 2:32 PM

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे- जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे ही प्रत्यार्शियों ने प्रचार में तेजी लाना शुरू कर दिया है. प्रचार में कोई कमी ना रह जाए या विरोधी इसमें आगे ना निकल जाए इसलिए उम्मीदवार हर तरह से तैयारी कर रहे हैं. इस चुनाव कुछ इसी तरह प्रत्याशी प्रचार करने में लगे हुए हैं, लोगों खुद ब खुद उनसे आगे जुड़े. एडा की जेवर सीट से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) ने भी चुनाव प्रचार करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अवतार सिंह भड़ाना ने अपने चुनाव प्रचार के लिए घोड़ों का सहारा लिया है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रही उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि डीजे की धुन और ढोल की थाप पर घोड़ें डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ऐसा दांवा किया जा रहा है कि ये प्रचार अवतार सिंह भड़ाना के लिए किया जा रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रचार में जानवरों के इस्तेमाल या उनके प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. बेजुबान जानवरों को भारी भीड़, शोरगुल के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Also Read: Varanasi News: बनारस में करीब चार करोड़ की नकली कोविड वैक्सीन बरामद, UP STF ने की बड़ी कार्रवाई

वहीं पिछले दिनों अवतार सिंह भड़ाना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इस वीडियो में अवतार सिंह प्रचार के दौरान नोट उड़ाते हुए दिख रहे थे. वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चुनाव अधिकारी ने अवतार सिंह भड़ाना को नोटिस भेजा है. दनकौर पुलिस का कहना है कि नोट उड़ाने वाले दिन ही उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव अधिकारी से की थी. ग्रेटर नोएडा डीसीपी अमित कुमार ने बताया था कि वायरल विडियो 26 जनवरी का है. विडियो में साफ दिख रहा है कि आचार संहिता और कोराना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version