Loading election data...

UP Election 2022: नामांकन में हुई देर तो योगी सरकार के खेल मंत्री ने लगाई दौड़, वीडियो हुआ वायरल

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के खेलकूद राज्‍य मंत्री उपेंद्र तिवारी शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे. वहीं नामांकन का तय समय बीतने ही वाला था कि ठीक दो बजकर 55 मिनट पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 12:43 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश का महौल इस समय पूरा सियासी है. विधानसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ दिनों में ही शुरू होने वाला है. वहीं चुनावों के आगाज होने से पहले फिलहाल अभी नामांकन का सिलसिला जारी है. वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के खेलकूद राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और विधान सभा चुनाव में फेफना क्षेत्र से भाजपा (BJP) के उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी शुक्रवार को दौड़ते हुए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के खेलकूद राज्‍य मंत्री उपेंद्र तिवारी शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे. वहीं नामांकन का तय समय बीतने ही वाला था कि ठीक दो बजकर 55 मिनट पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी पहुंचे. चूंकि नामांकन स्थल तक पहुंचने के लिए पांच मिनट ही शेष था, लिहाजा वे दौड़ते हुए गेट से अंदर घुसे और नायब तहसीलदार कक्ष तक गए. वहीं पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने बिल्थरारोड (सुरक्षित) सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया.

Also Read: ओवैसी पर राष्ट्रीय हिंदू दल का विवादित बयान, हमला करने वालों की कानूनी मदद का किया ऐलान, जांच शुरू
दोगुना हुई उपेंद्र तिवारी का संपत्ति

मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा शुक्रवार को दाखिला किए हलफनामे के अनुसार, मंत्री की व्यक्तिगत संपत्ति 2 करोड़ 85 लाख 74 हजार 632 रुपए है। इसमें 2 करोड़ 41 लाख 83 हजार 632 रुपए की चल और 43 लाख 91 हजार की अचल संपत्ति है. जबकि 2017 में उपेन्द्र तिवारी की ओर से दाखिल हलफनामा में उनकी कुल सम्पत्ति एक करोड़ 48 लाख 20 हजार 33 रुपए थी. इसमें एक करोड़ 21 लाख 50 हजार 33 रुपये की चल तथा 26 लाख 70 हजार रुपये की अचल सम्पत्ति थी. इस प्रकार पांच वर्षों में चल सम्पत्ति में करीब एक करोड़ 20 लाख तथा अचल सम्पत्ति में करीब 17 लाख रुपये की वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version