Loading election data...

UP Elections 2022: ओम प्रकाश राजभर इस सीट ठोकेंगे ताल, सुभासपा ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

UP Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) पांच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 1:46 PM

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) पांच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. पहले ये कयास लगाए जा रहे थें कि वाराणसी के शिवपुर विधानसभा खुद ओपी राजभर चुनाव लड़ेंगे पर यहां से उनके बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है. ये सभी प्रत्याशी सुभासपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि शिवपुर विधानसभा से बीजेपी के मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ अपने बेटे अरविंद राजभर को बनाया उम्मीदवार बनाया है. जहुराबाद गाजीपुर से ओमप्रकाश राजभर अपनी परंपरागत सीट जहूराबाद से चुनाव लड़ेंगे. पिछले चुनाव में भी ओमप्रकाश इसी सीट से निर्वाचित हुए थे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी हरदोई के संडीला विधानसभा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे.

Also Read: UP Election: अखिलेश ने यूं ही नहीं चुना मैनपुरी, करहल से मुलायम सिंह और समाजवादी का है गहरा नाता, पढ़ें

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा के लिए पांच विधानसभा के उम्मीदवारों का नाम घोषित किया

  • ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा – जहूराबाद – गाजीपुर

  • सुनील अर्कवंशी प्रदेश अध्यक्ष संडीला विधानसभा हरहोदी

  • अरविंद राजभर – राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सुभासपा – शिवपुर विधानसभा – वाराणसी

  • मनोज राजवंशी – मिश्रिक विधानसभा – सीतापुर

  • ललिता पासवान – बलहा विधानसभा – बहराइचइसके पहले उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिए

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के साथ उतरी है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी के कलहर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संदेश दिया. अखिलेश ने लिखा- ‘ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है.

Next Article

Exit mobile version