UP Election 2022: तीसरे चरण में किसान लेंगे इम्तिहान! 16 जिलों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग
UP Assembly Election 2022: तीसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है वहां ज्यादातर किसान आलू उगाते हैं. तीसरे चरण की 59 सीटों में से 36 पर आलू उत्पादक किसानों का प्रभाव है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश अचानक दिन में धूप जलाने लगी है. तापमान के तेवर जरा तीखे हो गए हैं लेकिन ये गर्मी सिर्फ मौसम में नहीं है. मौसम की गर्मी से ज्यादा तपिश उत्तर प्रदेश के चुनावों में महसूस हो रही है. पहले चरण में 58 और दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के समापन के साथ-साथ तीसरे चरण का रण शुरू हो चुका है. 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. यानि तीसरे चरण की चुनौती बड़ी है क्योंकि ये पहले दोनों चरण के मुकाबले चुनाव ज्यादा जिलों में है.
आलू किसान लेंगे इम्तिहान
बता दें कि तीसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है वहां ज्यादातर किसान आलू उगाते हैं. तीसरे चरण की 59 सीटों में से 36 पर आलू उत्पादक किसानों का प्रभाव है. अमर उजाला की एक रिपोर्ट की मुताबिक इन जिलों में इनकी संख्या करीब साढ़े चार लाख के करीब है और इस दौरान किसानों में इसे लेकर समूचे आलू बेल्ट के किसानों में सभी दलों के प्रति गुस्सा है. कानपुर के बिल्हौर, कन्नौज और फरुखाबाद से लेकर फिरोजाबाद तक लाखों किसान परिवारों की जीविका आलू पर ही टिकी है. जहां पर 11 लाख मीटिक टन आलू उत्पादन करने वाले फरुखाबाद में 2 लाख से ज्यादा किसान आलू की खेती से जुड़े हैं.
विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में शामिल 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में 36 विधानसभा क्षेत्र आलू उत्पादक हैं. जहां पर यादव, कुर्मी बहुलता वाले इन इलाकों में किसान आलू को खरा सोना मानते हैं. यहां लगभग 6.1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आलू बोया जाता है. वहींस पूरे प्रदेश में करीब 147.77 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ है.
बता दें कि अगले चरण में यूपी के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव है. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध रीजन के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, 6 जिले हैं जहां 27 विधानसभा सीटें हैं. और बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां 13 विधानसभा सीटे हैं.