Agra News: आज आगरा-फिरोजाबाद के दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज आगरा और सिरसागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं की भी सौगात देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 9:07 AM

Agra News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज, यानी गुरुवार को आगरा और फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे. उप मुख्यमंत्री जहां आगरा में एक सामाजिक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, वहीं फीरोजाबाद के सिरसागंज में जनता को संबोधित कर कई योजनाओं की सौगात देंगे.

सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक

केशव प्रसाद मौर्य आज गुरुवार को करीब 10:40 पर आगरा हवाई अड्डे पर आएंगे. जहां से वह 11 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित सामाजिक संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे, जिसके बाद करीब 11:50 पर वह सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, और उसके बाद 12:30 बजे खेरिया हवाई अड्डा से सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे.

कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

डिप्टी सीएम सिरसागंज में करीब 12:50 पर पहुंचेंगे. जहां पर स्थित गिरधारी इंटर कॉलेज में उनका हेलीपैड बनाया गया है. वह 12:55 पर सभा स्थल पर पहुंचेंगे. यहां लोक निर्माण विभाग राजकीय निर्माण निगम और सेतु निगम की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: सपा सांसद जया बच्चन ने कहा- पीएम मोदी के लिए खतरे की घंटी है ‘लाल टोपी’, वजह भी बताई
पार्टी के नेताओं से करेंगे बातचीत

इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल में सभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी के नेताओं के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है. डिप्टी सीएम करीब 1:45 पर मीडिया से रूबरू होंगे जिसके बाद वह यहां से लखनऊ प्रस्थान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version