UP Election 2022: बरेली में प्रशिक्षण से चुनावी रण जीतेगी कांग्रेस? जानें क्या है रणनीति
कांग्रेस महासचिव सुनील मनचंदा ने प्रशिक्षण के माध्यम से मौजूद लोगों को बरेली की नौ विधानसभा सीट जीतने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और भाजपा की कमजोरियों को लोगों के बीच रखा.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को जीतने के लिए कांग्रेस भी कड़ी मेहनत कर रही है. उसकी ओर से शुक्रवार को भोजीपुरा विधानसभा के नैनीताल रोड स्थित करमपुर चौधरी गांव में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कांग्रेस महासचिव सुनील मनचंदा ने प्रशिक्षण के माध्यम से मौजूद लोगों को बरेली की नौ विधानसभा सीट जीतने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और भाजपा की कमजोरियों को लोगों के बीच रखा. कार्यकर्ता प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को जनता के बीच रखेंगे.
कांग्रेस के प्रशिक्षण सत्र में विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों को पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ाने का संकल्प दिलाया गया. इसमें संगठन को और बेहतर बनाने की बात कही गई. कांग्रेस महासचिव सुनील मनचंदा ने कहा कि यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ रही है. इसमें जीत तय है.
अलीगढ़ से आए प्रशिक्षक सैयद माजिन हुसैन ने कांग्रेस की विचारधारा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कांग्रेस की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है. इसी के माध्यम से कांग्रेस देश को आगे बढ़ाना चाहती है. देश की आजादी में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मुल्क की आजादी के लिए कांग्रेस के काफी नेताओं को जेल भी जाना पड़ा.
प्रोफेसर यशपाल सिंह ने बूथ प्रबंधन की बारीकियां समझाई और हर बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं से काम करने की बात कही. जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराने के साथ ही कांग्रेस की नीतियों को भी रखा. भाजपा पर महंगाई को लेकर हमला किया. उन्होंने सब्जी से लेकर गैस सिलेंडर आदि की बढ़ती कीमतों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की.
इस दौरान पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सरदार खान, दिनेश दद्दा, कासिम कश्मीरी, अकील अहमद,मुदित प्रताप सिंह, जियाउर्रहमान आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली