21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: अलीगढ़ की ये दो बूथ हैं चर्चा मेंं, जानें क्या है इन बूथ पर खास

UP Assembly Elections 2022: अलीगढ़ की 7 विधानसभा में बरौली और शहर विधानसभा के 2 बूथ ऐसे हैं, जो चर्चा में बने हुए हैं.

UP Assembly Elections 2022: अलीगढ़ (Aligarh ) जनपद की 7 विधानसभा में बरौली और शहर विधानसभा के 2 बूथ ऐसे हैं, जो चर्चा में बने हुए हैं. एक बूथ पर जहां सबसे कम और दूसरे बूथ पर जहां सबसे ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे.

अलीगढ़ का सबसे कम वोट वाला बूथ… अलीगढ़ जनपद की बरौली विधानसभा के नगला रायसिंह स्थित प्राइमरी पाठशाला के बूथ पर सबसे कम 173 मतदाता वोट डालेंगे. कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मतदान के समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. अब सुबह 8 से 6 बजे तक 10 घंटे में इस बूथ पर 173 मतदाता वोट करेंगे.बरौली विधानसभा से वर्तमान में भाजपा के ठाकुर दलवीर सिंह विधायक हैं और भाजपा ने इस बार वर्तमान में एमएलसी व पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को टिकट दी है.

अलीगढ़ का सबसे ज्यादा वोट वाला बूथ… शहर विधानसभा के ख्वाजा चौक स्थित बूथ अलीगढ़ का सबसे ज्यादा मतदाता वाला बूथ है, जहां 1293 मतदाता वोट करेंगे. कोरोना के चलते एक बूथ पर अधिकतम 1250 मतदाताओं के वोट डालने के निर्देश दिए गए थे. 1293 मतदाताओं वाले इस बूथ के लिए प्रशासन ने विशेष अनुमति मांगी है. शहर विधानसभा में भी भाजपा का कब्जा है. यहां वर्तमान में संजीव राजा विधायक हैं और उनकी पत्नी मुक्ता राजा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें