17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: अखिलेश-ममता की रैली में हंगामा, पुलिसवालों से भिड़े सपा कार्यकर्ता, FIR दर्ज

UP Election 2022: वाराणसी के शिवपुर विधानसभा के ऐडे गांव में समाजवादी पार्टी की जनसभा थी. जनसभा को संबोधित करने के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और जयंत चौधरी और सपा गठबंधन के नेता मौजूद थे.

UP Election 2022: वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐडे गांव में सपा की जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों के मारपीट करने और रैली में हंगामा करने वाले सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उप निरीक्षक की तहरीर पर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वाराणसी के शिवपुर विधानसभा के ऐडे गांव में समाजवादी पार्टी की जनसभा थी. जनसभा को संबोधित करने के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और जयंत चौधरी और सपा गठबंधन के नेता मौजूद थे. अखिलेश यादव को सुनने और ममता बनर्जी को देखने के लिए सभा में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. मंच के आसपास बनाए गए डी घेरे को तोड़ते हुए भीड़ मंच के पास तक पहुंचने लगी सबसे बड़ी बात यह है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगे पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बदसलूकी का शिकार इन पुलिस वालों के साथ मीडिया कर्मियों को भी होना पड़ा. धक्का-मुक्की के बाद पुलिस को मजबूरी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठियां भांजकर बेकाबू हुई भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन भीड़ पीछे की कुर्सियों को छोड़कर आगे आने की वजह से भी घेरे को तोड़कर आगे बढ़ती ही जा रही थी, काफी देर तक चली मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया.

Also Read: UP Election 2022: 10 मार्च के बाद विपक्षी दल विदेश की टिकट कटाकर भागते नजर आयेंगे- सीएम योगी आदित्यनाथ

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के जवानों पर लाठी से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लालपुर थाने के उप निरीक्षक ने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया की सपा कार्यकर्ता ने वीआईपी सुरक्षा मद्देनजर डी घेरा बनाया गया था। कुछ सपा कार्यकर्ता बैरकेटिंग लांघ कर डी घेरा में जाने पर आमादा थे. सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों पर डंडे से वार किया. इस तरह वीआईपी सुरक्षा में जानबूझ कर सेंध लगाने का प्रयास करने और ड्यूटी में व्यवधान पैदा किया. लालपुर थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर के आधार पर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर शिनाख्त कर के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें