Loading election data...

UP Chunav 2022: वोटर्स के लिए रविवार का दिन बेहद खास, केंद्र पर नाम जुड़वाएं या ठीक कराएं गलतियां

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 8:40 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए रविवार का दिन बहुत अहम होने जा रहा है. दरअसल, रविवार को तदाता सूची अवलोकन के लिए रखी जाएगी. कोई भी मतदाता सूची में देख सकता है कि उसका नाम है या नहीं. अगर सूची में नाम नहीं है तो नाम भी जुड़वाया जा सकता है.

यहां पर दिखाई जाएगी मतदाताओं की सूची

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा के मतदान केंद्र, जहां आप अपना वोट डालते हैं, वहां पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी. जिससे आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. यदि नाम है और उसमें कोई गलती है तो उसे सुधारा जा सकता है. अगर नाम नहीं है तो नाम जुड़वाया भी जा सकता है. सभी केंद्रों पर यह सुविधा दी जा रही है.

Also Read: एक नवंबर से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, युवाओं और शादीशुदा महिलाओं के लिए भी खास ऐलान
नाम जुड़वाने और नए कार्ड के लिए कागजात

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की कॉपी, घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर बूथ पर पहुंचे.

लिस्ट में नाम होगा या नहीं? चेक करके पता करें

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें. इस भरोसे ना रहें कि पिछले चुनाव (लोकसभा या विधानसभा) में वोट डाला था तो लिस्ट में नाम होगा. ऐसा नहीं है. जो नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं. यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो फार्म नंबर 6 भरकर नाम लिस्ट में शामिल करवा सकते हैं.

(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी में जातीय जनगणना पर संग्राम, अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से की लागू करने की मांग

Next Article

Exit mobile version