Loading election data...

UP Chunav 2022: वोटिंग के दौरान मतदाताओं को नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, बरेली में 364 बूथ को हरी झंडी

निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान मतदाता कम से कम वक्त में वोट डालकर पोलिंग बूथ से घर जा सकें. इसके लिए पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई है.बरेली में 364 नए बूथ बने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2021 2:28 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए मतदाताओं को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद बरेली में 363 नए पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं. इन नए बूथों को आयोग ने हरी झंडी दे दी है. इससे बरेली में पोलिंग बूथ की संख्या 3427 से 3791 हो गई है. इसके साथ ही पोलिंग बूथों की सेटेलाइट से मॉनिटरिंग भी की जाएगी.सभी बूथों को आयोग के लिंक से कनेक्ट कर लिया गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 सभी सियासी पार्टियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. सियासी पार्टियां एक-एक वोट को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी है, तो वही निर्वाचन आयोग भी किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता. निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान मतदाता कम से कम वक्त में वोट डालकर पोलिंग बूथ से घर जा सकें. इसके लिए पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई है.बरेली में 364 नए बूथ बने हैं.

सबसे अधिक मीरगंज में बढ़े पोलिंग बूथ- बरेली की मीरगंज विधानसभा में सबसे अधिक पोलिंग बूथ बढ़े हैं.यहां पहले 374 बूथ थे, अब बढ़कर 430 हो गए हैं.मीरगंज में 56 नए पोलिंग बूथ बढ़े हैं.नवाबगंज में 54 बूथ बढ़े हैं.यहां 356 से 409 बूथ हो गए हैं.भोजीपुरा विधानसभा में 407 से 454 बूथ बढ़े हैं.नई 47 बूथ बढ़े हैं.बहेड़ी विधानसभा में 406 से 440 यानी 34 पोलिंग बूथ बढ़े हैं.

बिथरी चैनपुर विधानसभा में 422 से 467 बूथ हो गए हैं. यहाँ 45 नए बढ़े हैं. कैंट विधानसभा में 338 से 381 बूथ हो गए हैं. यहाँ 43 पोलिंग बूथ बढ़े हैं. शहर विधानसभा में 415 से 441 हो गए हैं. यहाँ 26 पोलिंग बूथ बढ़े हैं. आंवला में 340 से 379 बूथ हो गए हैं. यहाँ 39 बढ़े हैं, जबकि फरीदपुर में 369 से 390 पोलिंग बूथ हो गए हैं. इस विधानसभा में 21 पोलिंग बूथ बढ़े हैं.

ऐसे जान सकते हैं अपना बूथ– निर्वाचन आयोग अपने सभी पोलिंग बूथों की जीआईएस मैपिंग कर चुका है.इस कारण कोई भी मतदाता आयोग के वोटर पोर्टल voter portal.eci.gov.in पर जाकर अपने मतदाता क्रमांक, नाम जैसा विवरण देकर, अपने बूथ की लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: अखिलेश-शिवपाल मिलकर लड़ेंगे चुनाव! आज दूर होगा संशय, प्रसपा ने बुलाई हाई लेवल बैठक

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version