UP Chunav 2022: सीएम योगी के भेष में वोट डालने पहुंचा युवक तो बूथ पर मची हलचल, वीडियो वायरल
UP Chunav 2022: वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू कोहली नाम का शख्स सीएम योगी आदित्यनाथ के वेश में नजर आ रहा है. इसके साथ ही लोग उसे वोट देने के लिए जगह देते नजर आ रहे हैं.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, आज सूबे के 11 जिलों 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज जिन 11 जिलों में मतदान हो रहे उसमें गाजियाबाद भी शामिल हैं. वहीं पहले चरण के मतदान के बीच गाजियाबाद से एक अनोखी तस्वीर सामने आयी, जिसके देखकर सभी लोग हैरान हो गये. सीएम योगी आदित्यनाथ के वेश में राजू कोहली नाम का शख्स नोएडा के सेक्टर 11 में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा. इस दौरान लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो लेते नजर आए.
#WATCH | Raju Kohli, a youth dressed as CM Yogi Adityanath arrived at a polling booth in Sector 11 of Noida to cast his vote for #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/3o5gTH6b3q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
न्यूज एजेन्सी ANI ने राजू कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू कोहली नाम का शख्स सीएम योगी आदित्यनाथ के वेश में नजर आ रहा है. इसके साथ ही लोग उसे वोट देने के लिए जगह देते नजर आ रहे हैं. राजू कोहली को कई लोग ‘योगी बाबा’ के नाम से भी संबोधित कर रहे हैं. इतना ही उन्हें, उनके समर्थक उन्हें सुरक्षा देते भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: UP Chunav: यूपी चुनाव मे आम आदमी पार्टी को लगा झटका, आजमगढ़ के उम्मीदवार ने थामा भाजपा का दामन
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान जारी है. पूरे प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं इस बार के चुनाव में वोटिंग को देखें तो यह पिछले विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के से मतदान प्रतिशत कम है. 2017 में एक बजे तक 39.4 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस लिहाज से देखें तो इस बार मतदान के प्रतिशत में कमी दिख रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज में दोपहर तीन बजे तक मेरठ में 48.21% और बुलंदशहर में 50.81% मतदान हुआ है.