Loading election data...

UP Chunav 2022: राजा भैया ही नहीं उनके बेटे और बेटियां भी हैं लखपति, जानिए किसके पास है कितनी प्रॉपर्टी

UP Chunav 2022: राजा भैया के परिवार में पांच लोग हैं. उनकी पत्नी का नाम भानवी कुमारी है. दो बेटे हैं जिनका नाम शिवराज और बृजराज है. दो बेटियां भी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 10:11 AM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह जिन्हें लोग राजा भैया के नाम से जानते हैं, वह कुंडा विधानसभा सीट से एक बार फिर चुनावी रण में हैं. रघुराज प्रताप सिंह 1993 से ही सीट पर निर्दलीय जीत हासिल करते रहे हैं. जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस बार अपनी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. राजा भैया ने अभी कुछ दिन पहले ही कुंडा सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को ये भी बताया है कि उनके परिवार में किसके पास कितनी संपत्ति है.

राजा भैया के परिवार में पांच लोग हैं. उनकी पत्नी का नाम भानवी कुमारी है. दो बेटे हैं जिनका नाम शिवराज और बृजराज है. दो बेटियां भी हैं. दोनों के नाम राजेश्वरी और राघवी हैं. राजा भैया ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनकी बड़ी बेटी राघवी के पास 98 लाख और छोटी बेटी राजेश्वरी के पास 78 लाख की संपत्ति है. वहीं राजा भैया के दोनों बेटे जुड़वा हैं. बेटे शिवराज सिंह के पास कुल 64 लाख और बृजराज सिंह के पास 63 लाख चल संपत्ति है.

Also Read: UP Election 2022: बागपत में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो पर हमला, विधायक पर भी हमले का प्रयास, वीडियो वायरल

वहीं बता दें पिछले दिनों पिता के साथ नामांकन स्थल पहुंचे राजा भैया के दोनों बेटे बृजराज सिंह और शिवराज सिंह से जब राजनीति के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने नपा तुला जवाब दिया. राजनीति में आने के सवाल पर बृजराज सिंह ने कहा कि राजनीति में दिलचस्पी है लेकिन यह समय तय करेगा कि हम राजनीति में आएंगे या नहीं, वहीं शिवराज ने भी कहा कि उन्हें राजनीति पसंद है. बता दें कि 1993 के चुनाव में पहली बार राजा भैया ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने सपा के ताहिर हसन को हराया था. 1993 से शुरू हुआ राजा भैया की जीत का सिलसिला आज तक जारी है.

Next Article

Exit mobile version