UP Chunav: काम करने वाले नेताओं को लखनऊ ने हमेशा किया सलाम, जीत की हैट्रिक लगाने वालों की लंबी है लिस्ट
UP Chunav 2022: लखनऊ ने बेहतर काम करने वाले जनप्रतिनिधियों को हमेशा सर आंखों पर बिठाया है. होगा. यहां के तीन नेता ऐसे रहे हैं, जो पांच बार विधायक निर्वाचित हुए. वहीं, कुछ नेता चार बार तो कुछ तीन बार विधायक चुने गए.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है.गुरूवार को पहले चरण का मतदान हुआ जहां 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है. वहीं बात अगर राजधानी लखनऊ की करे तो यहां 9 सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा. लखनऊ ने बेहतर काम करने वाले जनप्रतिनिधियों को हमेशा सर आंखों पर बिठाया है. होगा. यहां के तीन नेता ऐसे रहे हैं, जो पांच बार विधायक निर्वाचित हुए. वहीं, कुछ नेता चार बार तो कुछ तीन बार विधायक चुने गए.
आजादी के बाद से अब तक उत्तर प्रदेश में 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता रामपाल त्रिवेदी, विजय कुमार त्रिपाठी और सपा के संत बख्श रावत पांच बार विधायक रहे हैं.चार बार विधायक बनने वालों में कांग्रेस की पूर्व मंत्री स्वरूप कुमारी बख्शी दीदी, भाजपा के सुरेश कुमार श्रीवास्तव व सुरेश चंद्र तिवारी शामिल हैं. जीत की हैट्रिक जमाने में बीजेपी सबसे आगे है. लखनऊ पश्चिम सीट से लालजी टंडन, रामकुमार शुक्ला जबकि पूर्व सीट से विद्यासागर गुप्ता तीन बार विधायक बने.
जीत की हैट्रिक जमाने में सबसे आगे भाजपा रही है। पश्चिम सीट से लालजी टंडन व रामकुमार शुक्ला और पूर्व सीट से विद्यासागर गुप्ता तीन-तीन बार जीत दर्ज की . वहीं गोमती यादव ने 1991 व 1996 में भाजपा से जीते और 2012 में सपा से बीकेटी के विधायक बने.
चार बार के विधायक
-
स्वरूप कुमार बख्शी
(कांग्रेस) 1977, 1974, 1980, 1985 (पूर्व)
-
सुरेश चन्द्र तिवारी
(भाजपा) 1996, 2007, 2002, 2017(कैंट)
-
सुरेश कुमार श्रीवास्तव
(भाजपा) 1996, 2007, 2002 (मध्य) व 2017(पश्चिम)
पांच बार के विधायक
-
रामपाल त्रिवेदी, कांग्रेस
1957 व 1962 (मलिहाबाद), 1967, 1969 व 1974 (महोना)
-
विजय कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस
1962 व 1967, 1974, 1980, 1991 (सरोजनीनगर)
-
संत बख्श रावत, जनता पार्टी, जनता दल व सपा
1977, 1980, 1989, 1991, 1993 (मोहनलालगंज)
जीत की हैट्रिक लगाने वाले नेता
-
प्रेमवती तिवारी (कांग्रेस)1980, 1985 व 1989 (कैंट)
-
आरके चौधरी (बीएसपी, निर्दल, आरएसबीपी)-1996, 2002, 2007 (मोहनलालगंज)
-
शारदा प्रताप शुक्ला (निर्दल, जेडी,सपा)1985,1989,2012 (सरोजनीनगर)
-
लालजी टंडन (भाजपा) 1996, 2002, 2007(पश्चिम)
-
विद्या सागर गुप्ता (भाजपा)1996,2002,2007(पूर्व)
-
गोमती यादव (भाजपा -सपा)1991,1996 व 2012(महोना व बीकेटी)
-
रामकुमार शुक्ला (भाजपा)1989, 1991, 1993 (पश्चिम)