UP Chunav Results 2022: बरेली ने काट दी ओवैसी के पतंग की डोर, डेढ़ फीसद वोट भी नहीं ले पाई AIMIM

UP Chunav Results 2022: बरेली में ओवैसी की पार्टी को डेढ़ फीसद भी वोट भी नहीं मिले. बरेली में एआईएमआईएम प्रत्याशियों को सिर्फ 4602 वोट ही मिल सकें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2022 2:29 PM

UP Chunav Results 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली में भी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपने प्रत्याशियों को उतारा था.एआईएमआईएम चीफ एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीन मीटिंग भी की.मगर, इसके बाद भी बरेली में एआईएमआईएम को डेढ़ फीसद भी वोट नहीं मिले. बरेली में एआईएमआईएम प्रत्याशियों को सिर्फ 4602 वोट ही मिल सकें हैं.

एआईएमआईएम चीफ एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लगने से पहले ही शहर के सिविल लाइन्स स्थित मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज में जनसभा की थी. यहाँ एआईएमआईएम चीफ को सुनने बड़ी संख्या में भीड़ भी पहुँची. मगर, यह भीड़ वोट के रूप में तब्दील नहीं हो सकी.एआईएमआईएम ने बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट पर तौफीक प्रधान और शहर विधानसभा सीट पर शाहीन रजा उर्फ राजू शमीम को टिकट दिया था.

Also Read: UP Chunav Results: यूपी में कौन है सबसे गरीब विधायक और कौन सबसे अमीर, देखें विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

इनके समर्थन में एआईएमआईएम चीफ ने दो जनसभा भी की थीं, लेकिन शहर विधानसभा प्रत्याशी शाहीन रजा उर्फ राजू शमीम को 0.73 फीसद 1744 वोट और बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी तौफीक प्रधान को 2858 यानी 1.15 फीसद वोट मिले.बरेली में एआईएमआईएम को डेढ़ फीसद वोट भी नहीं मिल सकें हैं.इसके पीछे विपक्षी पार्टियों के मुस्लिम नेताओं को एआईएमआईएम को भाजपा के एजेंट का आरोप लगाने का भी असर माना जा रहा है. हालांकि, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष अन्ने अंसारी कहते हैं कि भाजपा और सपा ने चुनाव साम्प्रदायिक कर दिया था.इसलिए नुकसान हुआ. हम लोग पहली बार चुनाव लड़े.मगर, अगली बार और बेहतर लड़ेंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version