12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनावः दूसरे चरण के दिन कानपुर में 177 ईवीएम ने दिया दगा, बिना मतदान के लौटे वोटर

ईवीएम खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम में दिनभर होती रही. वहीं वार्ड 49 गांधीनगर के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर 798 की वोटिंग मशीन दो घंटे से ज्यादा देर तक खराब रही. करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा. दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान चालू कराया गया.

यूपी निकाय चुनावः उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में गुरुवार को मतदान था. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहा. इसी बीच कई जिलों में छुटपुट सी घटनाएं भी होती रही. कई बूथों पर ईवीएम ने भी दगा दिया. जिसके चलते घंटो मतदान रुका. मतदाता मतदान करने का इंतजार भी करते रहे. लेकिन कई जगहों पर मतदाताओं को निराश होकर भी लौटना पड़ा.

कानपुर में सुबह सात बजे से शुरू हुआ. मतदान का उत्साह कई जगह ईवीएम की खराबी ने फीका कर दिया. कई बूथों पर मतदान दो घंटे तक शुरू ही नहीं हो सका. सुबह 9 बजे तक महापौर पद के लिए 42 और पार्षद पद पर 45 ईवीएम खराब हो चुकी थीं. कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मॉक पोल तक नहीं हो सके. घंटों इंतजार करने के बाद कई वोटर लौट गए.

इन बूथ पर खराब हुई ईवीएम

कानपुर के वार्ड 26 के 411 बूथ नंबर गांधी ग्राम में महापौर पद की ईवीएम खराब निकली. बूथ नंबर 620 रामकृष्ण मिशन स्कूल में ईवीएम मतदान के दौरान खराब हो गई. ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ. नवाबगंज ख्यौरा स्थित सरस्वती मॉडल स्कूल के कक्ष संख्या एक बूथ संख्या 692 में ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया. यहां बूथ संख्या 1239 की ईवीएम भी खराब हुई. हीरा लाल खन्ना के बूथ नंबर 72 में ईवीएम खराब होने पर बदली गई.

Also Read: कानपुर निकाय चुनावः बिल्हौर नगर पालिका में फर्जी वोटिंग की आशंका, वार्ड 16 के 727 वोटर की सापेक्ष पड़े 726 वोट
ईवीएम खराब होने से मचा हंगामा

ईवीएम खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम में दिनभर होती रही. वहीं वार्ड 49 गांधीनगर के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर 798 की वोटिंग मशीन 2 घंटे से ज्यादा देर तक खराब रही. वार्ड 75 सूटरगंज मतदान केंद्र की ईवीएम खराब होने पर हंगामा हुआ. यहां पर करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा. दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान चालू कराया गया. गुरु हर राय पोलिंग स्टेशन में बूथ 1012, 1015, 1019 में ईवीएम खराब होने से एक-एक घंटे मतदान बंद रहा.

3 घंटे लगे ईवीएम बदलने में, रुकी रही वोटिंग

गोविंदनगर स्थित सिंधी धर्मशाला के बूथ 17 व दादानगर स्थित नेहरू चिल्ड्रेन स्कूल केंद्र में सुबह 6 बजे ही ईवीएम खराब हो गई. मशीन बदलने को गल्ला मंडी भेजी गई. तीन घंटे बाद ईवीएम आने के बाद यहां मतदान शुरू हुआ. अधिकारियों का कहना है कि सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त मशीनें ले जाने के आदेश थे. लेकिन अधिकारी मशीनें नहीं ले गए थे.वहीं नवाबगंज ख्यौरा में ईवीएम खराब होने से बसपा से महापौर प्रत्याशी अर्चना निषाद को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा. चमनगंज स्थित बूथ संख्या 1708 में मॉक पोल में ईवीएम खराब होने से डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें