12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Civic Election Result 2023: वाराणसी मेयर चुनाव में BJP प्रत्याशी अशोक तिवारी बंपर वोटों से विजयी

Varanasi Mayor Election Result 2023: वाराणसी नगर निगम में मेयर का चुनाव भाजपा के अशोक तिवारी ने समाजवादी पार्टी के ओमप्रकाश सिंह को कांटे के मुकाबले में हरा कर जीत लिया. काशी को आज नया महापौर मिल गया है. भाजपा के अशोक तिवारी मेयर चुने गए हैं.

Varanasi Mayor Election Result 2023: वाराणसी नगर निगम में मेयर का चुनाव भाजपा के अशोक तिवारी ने समाजवादी पार्टी के ओमप्रकाश सिंह को कांटे के मुकाबले में हरा कर जीत लिया. काशी को आज नया महापौर मिल गया है. भाजपा के अशोक तिवारी मेयर चुने गए हैं. अशोक तिवारी को 177,613 समाजवादी पार्टी के ओम प्रकाश सिंह को 97508, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 62173, बसपा के सुभाष चंद माझी को 20370 वोट मिले हैं.

मेयर के चुनाव की मतगणना बेहद रोमांचक रही. 12वें राउंड में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी को 136,753 वोट मिले. जबकि सपा मेयर प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह को 74002 वोट मिले. कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 47216 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के सुभाष चंद माझी को 14998 वोट और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शारदा टंडन को 3401 वोट मिले.

अशोक तिवारी को 177,613 और ओमप्रकाश सिंह को 97508 वोट मिले. भाजपा के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी वाराणसी की मेयर सीट जीत लीं है. वहीं बसपा के उम्मीदवार सुभाष चंद्र मांझी को कुल 20370 मत मिलें. जबकि कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 62173, मत में ही संतोष करना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें