9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनावः गोरखपुर में आज वोटिंग, 818 बूथों पर थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

यूपी निकाय चुनावः गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 4 मई को है. वोटिंग गुरुवार को 7:00 से शुरू हो रहा है और शाम 6 बजे तक है. शहर में कुल 80 वार्ड और 11 नगर पंचायत हैं. जिनमें कुल 1367175 वोटर हैं. जो आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यूपी निकाय चुनावः गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 4 मई गुरुवार को 7:00 से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक होगा. शहर में कुल 80 वार्ड और 11 नगर पंचायत हैं. जिनमें कुल 1367175 वोटर हैं. जो आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद करेंगे.

बुधवार को सुबह से ही मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारी अपने बूथों के लिए रवाना होना शुरू हो गए थे. गोरखपुर नगर निकाय चुनाव की डिप्टी डीईओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है. जिसके लिए दो ईवीएम मेयर और पार्षद पद के लिए हर बूथ पर दिए गए हैं.

गोरखपुर में मतदान आज

वहीं गोरखपुर में निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से प्रशासन ने कमर कस ली है. शांतिपूर्ण और सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हर बूथ पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बूथों के अंदर बिना पीठासीन अधिकारी की अनुमति के कोई भी पुलिसकर्मी अंदर नहीं जाएगा.

मतदान केंद्र पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

चुनाव में 19 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 19 जोनल पुलिस ऑफिसर और 104 सेक्टर पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए हैं. हर नगर पंचायत के लिए एडिशनल एसपी और राजपत्रित पुलिस ऑफिसर को नोडल अधिकारी बनाया गया है. हर थाना क्षेत्र के थानेदारों और दरोगा को भी अपने क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है. कोई भी प्रत्याशी अपने वाहन से वोटरों को नहीं ले जा सकेगा. मतदाता 100 मीटर दूर ही अपनी गाड़ी को खड़ा करेगा.

मतदान केंद्र पर लगा सीसीटीवी कैमरा

कोई भी मतदाता मतदान के समय अपना मोबाइल बूथ के अंदर नहीं ले जा सकेगा. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर अतिरिक्त सशस्त्र बल पीएसी लगाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. निकाय चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर 5600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथी एक कंपनी बीएसएफ, तीन कंपनी पीएसी, 500 इंस्पेक्टर, 2735 एसआई, 1191 होमगार्ड, 597 महिला सिपाही ,14 महिला दरोगा ,150 एक्स्ट्रा एसआई, 850 हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें