यूपी निकाय चुनावः बरेली में मतदान से पहले व्यापारी की कार से 61 लाख नकदी बरामद, कार्रवाई में जुटी पुलिस

बरेली में द्वितीय चरण में नगर निकाय चुनाव है. इससे पहले मतदाताओं में को लुभाने की कोशिश में प्रत्याशी जुट गए हैं. प्रत्याशियों के रुपए और शराब बांटने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच बरेली-शाहजहांपुर रोड पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने 61 लाख की नकदी बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2023 7:23 AM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में द्वितीय चरण में नगर निकाय चुनाव है. यहां 11 मई को मतदान होना है. मगर, इससे पहले मतदाताओं में को लुभाने की कोशिश में प्रत्याशी जुट गए हैं. प्रत्याशियों के रुपए और शराब बांटने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच नकटिया चौकी पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने 61 लाख की नकदी के साथ होंडा सिटी कार से बरामद की है.

पुलिस ने क्या कहा

स्टेटिक टीम ने व्यापारी से नकदी के साक्ष्य मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा पाया. इसके बाद कैंट थाने में नकदी जमा की गई है. टीम ने इनकम टैक्स को सूचना दी है. जल्द ही व्यापारी से इनकम टैक्स की टीम भी पूछताछ कर सकती है. इस मामले में पुलिस ने 61 लाख रुपए की नकदी बरामद होने की बात कही है.

कारोबारी ऋषभ जायसवाल के कार से 61 लाख रुपए बरामद

नगर पालिका फरीदपुर के कानून गोयान मुहल्ला निवासी सराफ कारोबारी ऋषभ जायसवाल अपनी होंडा सिटी कार से बरेली की तरफ आ रहे थे. उस वक्त स्टेटिक सर्विलांस के मजिस्ट्रेट आनंद सागर और एसआई अजय कुमार नकटिया चौकी पर वाहक चेकिंग कर रहे थे. टीम ने होंडा सिटी कार को रोककर चेकिंग की. होंडा सिटी कार में एक बैग मिला. बैग 61 लाख रुपए की नगदी से भरा हुआ था.

व्यापारी से पूछताछ में जुटे इनकम टैक्स अधिकारी

टीम ने व्यापारी से पूछताछ की. मगर,वह कोई भी साक्ष्य नहीं दिखा पाया, बल्कि उसने व्यापारी नेताओं को फोन कर बुला लिया. यह लोग चौकी पहुंचकर नकदी वापस का दवाब बनने लगे. कुछ अफसरों से भी फोन पर बात की. मगर, अफसरों ने साक्ष्य मांगे. टीम ने नकदी को कैंट थाने में जमा किया है. इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी गई है. इनकम टैक्स की टीम पूछताछ करेगी. व्यापारी के नकदी का कोई साक्ष्य न देने से इस रकम का निकाय चुनाव में इस्तेमाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुटी है.

Also Read: बरेली में भाजपा के कैंपेन सॉन्ग से सपाई खफा, माफिया अतीक-मुख्तार की फोटो पर जताया ऐतराज
कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही. कैंट थाना पुलिस ने बताया कि निकाय चुनाव, 2023 को लेकर कैंट के ठिरिया निजावत खां के पास मजिस्ट्रेट आनंद सागर, उप निरीक्षक आजाद कुमार की संयुक्त टीम चैकिंग कर रही थी. चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने नकटिया पर ऋषभ जायसवाल की होंडा सिटी कार UP 25 DS 0475 को चैक किया था. उसमें रखे बैग से 61 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है. ऋषभ जायसवाल कोई भी प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा पाए. इसके बाद कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version