यूपी निकाय चुनावः पोलिंग बूथ पर मोबाइल से बात करने पर रोक, सुरक्षाकर्मियों के हवाले होगा 100 मीटर का एरिया

यूपी नगर निकाय चुनावः निर्वाचन आयोग ने प्रशासन और पुलिस को शांति से चुनाव कराने को लेकर दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए हैं. इसमें मतदान के दिन बूथ पर प्रत्याशी, अभिकर्ता और मतादताओं के मोबाइल फोन पर पाबंदी रहेगी. आयोग ने तरल पदार्थ पर भी रोक लगाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2023 12:29 PM

यूपी निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 की अधिसूचना रविवार शाम जारी हो गई. इसके बाद प्रशासन और पुलिस महकमा निकाय चुनाव शांति से संपन्न कराने की कोशिश में जुट गया है. बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में दूसरे चरण यानी 11 मई को मतदान होगा. मतदान के दिन मतदाताओं के साथ ही प्रत्याशियों के पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन से बात करने की पाबंदी लगाई गई है.

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मिली छूट

निर्वाचन आयोग ने प्रशासन और पुलिस को शांति से चुनाव कराने को लेकर दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए हैं. इसमें मतदान के दिन बूथ पर प्रत्याशी, अभिकर्ता और मतादताओं के मोबाइल फोन पर पाबंदी रहेगी. आयोग ने तरल पदार्थ पर भी रोक लगाई है. मतदान बूथ के 100 मीटर परिधि में कोई भी मोबाइल फोन नहीं जा सकेगा. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने की छूट दी गई है. इसके साथ ही बूथ तक पोलिंग पार्टी को पहुंचाने और लाने के लिए अच्छे वाहनों की व्यवस्था के निर्देश हैं. जिसके चलते परिवहन विभाग ने वाहनों की व्यवस्था शुरू करा दी है.

नगर निगम के 1183 बूथों पर मतदान

पिछली बार जिले में मतदान के लिए 1090 बूथ बनाए गए थे. मगर इस बार तीन नगर पालिकाओं के परिसीमन बदलने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. मतदाताओं की संख्या बढ़ने के साथ ही पोलिंग बूथ भी बढ़ाए गए हैं. इस बार 1183 बूथों पर मतदान होगा. यह बूथ 338 पोलिंग स्टेशनों पर होंगे. मतदान के लिए 11 पोलिंग स्टेशन भी बढे हैं.

Also Read: बरेली में निकाय चुनाव से पहले आक्रोशित महिलाओं ने जाम किया रोड, बीच सड़क पर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
नगर निगम में ईवीएम से वोट

बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं. इनमें मतदान केंद्रों की संख्या 163 हैं, जिसमें 640 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन पोलिंग बूथ में ईवीएम से मतदान कराया जाएगा. इसके साथ ही नगर पालिका, और नगर पंचायत में पोस्टल बैलेट से वोट डालेंगे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version