Loading election data...

यूपी निकाय चुनाव: BJP प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बिगड़े बोल, हुआ विरोध तो उठक बैठक लगाकर मांगी माफी

आगराः फिरोजाबाद जिले के वार्ड संख्या 11 से भाजपा की टिकट पर योगेश संखवार की पत्नी पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं. उनका प्रचार करते हुए योगेश ने भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया जो चर्चा का विषय बन गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2023 8:16 AM

आगराः नगर निकाय चुनाव में अपनी पत्नी की पार्षद पद की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता ने कुछ ऐसा बोल दिया कि अब उन्हें लोगों से माफी मांगने पड़ रही है. फिरोजाबाद के एक नेता जी अपनी पत्नी के जनसंपर्क करने में लगे हुए थे, लेकिन अति आत्मविश्वास में उन्होंने ऐसा कुछ बोला जिसका उन्हें आभास ही नहीं हुआ. जब नेताजी को अपनी गलती का आभास हुआ तो फिर उठक बैठक लगाकर लोगों से माफी मांगने लगे.

मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जिले के वार्ड संख्या 11 से भाजपा की टिकट पर योगेश संखवार की पत्नी पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं. उनका प्रचार करते हुए योगेश संखवार ने भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया जो चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि ‘उन्हें ब्राह्मण और ठाकुर समाज का वोट नहीं चाहिए, इन लोगों को वोट देना तो मजबूरी है’. नेताजी के इस बयान का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

भाजपा नेता योगेश के बहिष्कार के लगे नारे

नेता जी का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज में इस वीडियो को लेकर विरोध होने लगा. नेताजी के बहिष्कार के नारे लगने लगे. वहीं आपको बता दें कि कई भाजपा नेता भी योगेश शंखवार के विरोध में उतर आए.

भाजपा नेता योगेश संखवार रह चुके हैं उपसभापति

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता योगेश संखवार उपसभापति रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किए थे जिसकी वजह से उनकी पत्नी को टिकट मिलने पर विरोध हो रहा था. वहीं अब उनके इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया है.

Also Read: आगरा में 22 साल की कानूनी लड़ाई के बाद शख्स ने जीता गोल्ड, उपभोक्ता आयोग ने कंपनी के खिलाफ सुनाया फैसला
भाजपा नेता योगेश संखवार का वीडियो वायरल

लोगों का विरोध बढ़ते देख बीजेपी नेता ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में बीजेपी नेता उठक बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं. और अपने बयान पर लोगों से माफी भी मांग रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे विरोधियों ने साजिश रचकर वीडियो जारी कर दिया था. ऐसी बात में कभी कहना तो दूर बल्कि सोच भी नहीं सकता. लेकिन फिर भी मैंने उठक बैठक लगाकर माफी मांगी है. हालांकि नेता जी का यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन रहा है.

Next Article

Exit mobile version