कानपुर: निकाय चुनाव की जीत के जश्न में तोड़े नियम, विजय जुलूस निकालने पर चार पार्षद समेत 300 पर एफआईआर
कानपुर में निकाय चुनाव में जीत के जश्न में पार्षद और उनके समर्थकों को नियम कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ाना महंगा साबित हुआ है. पुलिस ने ऐसे जीते हुए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
Kanpur: कानपुर में निकाय चुनाव पर जीत के बाद प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालना भारी पड़ गया. कानपुर के नवाबगंज, कर्नलगंज, काकादेव और बर्रा थाने में नवनिर्वाचित 4 पार्षदों समेत 303 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है. इन सभी ने शासन के सख्त निर्देश के बाद भी समर्थकों के साथ में विजय जुलूस निकाला था. विजय जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्थानीय पुलिस हरकत में आई. इसके बाद नवनिर्वाचित पार्षदों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है.
विजय जुलूस और हुई आतिशबाजी
निकाय चुनाव को लेकर नवाबगंज वार्ड 43 से भाजपा पार्षद राज किशोर यादव विजयी घोषित हुए. मतगणना के बाद विजय जुलूस और सार्वजनिक स्थान पर आतिशबाजी की मनाई थी. लेकिन, इसके बावजूद दोपहर दो बजे राज किशोर यादव के समर्थन में 60 लोगों ने कम्पनी बाग से चिड़ियाघर तक विजय जुलूस निकाला. इस पर नवाबगंज थाने में तैनात एसआई करनपाल सिंह ने पार्षद समेत 61 लोगों पर रिपोर्ट कराई. वहीं बर्रा क्षेत्र के वार्ड 45 में विजयी निर्दलीय महिला पार्षद रेनू यादव समेत 91 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बर्रा इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पार्षद रेनू यादव उनके पति अर्पित यादव ने 90 समर्थकों के साथ में कारों में जुलूस निकाला. इसका वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसी तरह देर शाम कनर्लगंज के वार्ड 110 के नौशाद कालिया की जीत पर समर्थकों ने जुलूस निकाला. इस मामले में पुलिस ने 60 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वार्ड-91 से निर्दलीय पार्षद विनोद गुप्ता और उनके समर्थकों ने आतिशबाजी की. इस पर काकादेव थाने में पार्षद समेत 60 के खिलाफ एफआईआर हुई है.
Also Read: PM Kisan 14th Installment: इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये और इनके खाते में नहीं आएगी किस्त, जानें डिटेल
जीत पर भाजपाइयों ने मनाई दिवाली
महापौर पद पर दोबारा जीत दर्ज करने वालीं भाजपा की प्रमिला पांडेय की जीत का ऐलान होते ही क्षेत्रीय दफ्तर के साथ ही नवीन मार्केट पार्टी दफ्तर में दिवाली मनाई गई. उत्साहित भाजपाइयों ने पटाखे छुड़ा राहगीरों को लड्डू खिला खुशी जताई. ढोल-ताशे की थाप पर जश्न मनाया.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी