यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे बक्सर, श्रद्धांजलि सभा में करेंगे शिरकत
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के पिता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बक्सर आएंगे. योगी के आगमन को लेकर बलिया के जिलाधिकारी एवं एसपी ने गांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बक्सर आने की सूचना है. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के पिता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचने की खबर मिल रही है. उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं नव निर्वाचित सांसद दिनेश लाल निरहुआ भी आएंगे. मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया की दोपहर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित है.
मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता की श्रद्धांजलि सभा
बता दें की बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव में यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता की श्रद्धांजलि सभा है. दयाशंकर सिंह के पिता लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां 9 जुलाई को उनका निधन हो गया था. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया और फिर रविवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ.
लखनऊ में हुआ था निधन
मूल रूप से बक्सर जिले के सिमरी के रहने वाले दया शंकर सिंह यूपी की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. वह योगी सरकार में परिवहन मंत्री हैं. दया शंकर सिंह के पिता का लखनऊ में निधन हुआ था जिसके बाद उनके शव को यूपी से बिहार लाया गया. जहां गंगा घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई. बुधवार को इनके श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें योगी आदित्यनाथ सहित अन्य की आने की बात कही जा रही है.
Also Read: पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर हुई अधिकारियों से बड़ी चूक, मृत विधायक को भेजा निमंत्रण
डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर छोटका राजपुर में प्रशासनिक चहलकदमी बढ़ गई है. योगी के आगमन को लेकर गांव में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को बलिया के जिलाधिकारी एवं एसपी ने गांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.