Loading election data...

कौन हैं टीएमसी के गुंडे? योगी आदित्यनाथ ने पहली चुनावी रैली में किनको दी 2 मई की चेतावनी

Yogi Adityanath Speech in hindi , bengal chunav 2021 CM Yogi Rally : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के एलान के बाद आज पहली बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मालदा में रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान योगी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंजे अराजकता फैला रहे हैं, अगर बीजेपी सरकार में आई तो इन गुंडो को जान की भीख मांगनी पड़ेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2021 5:57 PM

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के एलान के बाद आज पहली बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मालदा में रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान योगी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंजे अराजकता फैला रहे हैं, अगर बीजेपी सरकार में आई तो इन गुंडो को जान की भीख मांगनी पड़ेगी.

मालदा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ साल पहले यूपी में भी गुंडाराज था, लेकिन अब वहां गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हैं. अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो यहां भी टीएमसी के गुंडे अपनी जान की भीख मांगते नजर आएंगे.

वहीं मालदा की रैली में योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी से पूछा कि रामभक्तों पर रहम नहीं करते, लेकिन बंगाल में अराजकता पैदा करने वालों के साथ उनकी कौन-सी दोस्ती और कौन-सा गठबंधन है, जिसकी वजह से बंगाल की पूरी की पूरी व्यवस्था को बदलने पर उतारू है. बंगाल की धरती से ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया जा रहा है.

अपने भाषम के दौरान यूपी के सीएम ने कहा कि अब तो न्यायपालिका को भी बंगाल में कहना पड़ता है कि उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा का आयोजन हो सकता है, तो बंगाल में क्यों नहीं. योगी ने कहा कि दुर्गा पूजा और ईद या मुहर्रम एक साथ पड़े, तो बंगाल में मुहर्रम या ईद के जुलूस को अनुमति मिलती है, लेकिन दुर्गा पूजा के पंडालों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : चुनाव से पहले BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब इस पद से दिया इस्तीफा, जानें

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version