Bhadohi News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 373 करोड़ की 74 विकास परियोजनाओं की घोषणा पर कही यह बात…

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी बिना किसी देरी के योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा कर रही है. रविवार को भदोही में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 373 करोड़ रुपये की लागत की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2021 2:26 PM

भदोही. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी ओर से पुरजोर कोशिश कर रहे है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी बिना किसी देरी के योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा कर रही है. रविवार को भदोही में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 373 करोड़ रुपये की लागत की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस बीच उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर जुबानी प्रहार किया.

बता दें कि ज्ञानपुर स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में वह 373 करोड़ की 74 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसके अलावा इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के 16 विभागों के कुल 3300 लाभार्थियों में प्रमाण पत्र भी वितरण किया.

इस अवसर उन्होंने प्रदेश में उनकी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के समर्थन में कहा कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश पूरी तरह से अपराधमुक्त हो जाए. उन्होंने कहा, ‘हमारा संकल्प है कि हम न तो किसी बहन को अपराधियों के हाथों विधवा होने देंगे और न ही किसी बच्चे को अनाथ होंगे.’ इस बीच उन्होंने प्रदेश की पिछली सरकारों पर तंज कसते हुये कहा कि प्रदेश में पहले की सरकारें सिर्फ अपने परिवार का भला करती थीं. मगर उनकी सरकार नारा है, ‘सबका साथ, सबका विकास.’

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनशील व जनहित के लिए समर्पित सरकार सुरक्षा देती है. शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर तबके को उपलब्ध कराने का कार्य करती है. आज मातृ वंदन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन सुरक्षा व जीवन ज्योति योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version