UP Good News: गोरखपुर से वाराणसी के लिए आज से उड़ानें शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की वर्चुअल शुरुआत
गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा प्रारंभ हो जाने से अब गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या 8 और कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 9 बजे वाराणसी के विमान को वर्चुअल झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया.
Gorakhpur News: हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रविवार को एक खुशी की खबर मिली है. गोरखपुर से वाराणसी के लिए रविवार से हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से की. उड़ान योजना के तहत इस हवाई सेवा को प्रारंभ किया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री जनरल डॉ बीके सिंह भी उपस्थित रहे.
Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates SpiceJet's Gorakhpur-Varanasi flight, via video conferencing pic.twitter.com/cKfllOy0gF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2022
गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा प्रारंभ हो जाने से अब गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या 8 और कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 9 बजे वाराणसी के विमान को वर्चुअल झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया. 27 मार्च से रोजाना वाराणसी से गोरखपुर फ्लाइट सुबह 9:35 बजे आएगी और दोबारा गोरखपुर से वाराणसी के लिए 9:55 बजे उड़ान भरेगी. विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बनारस के लिए 2300 रुपये का किराया रखा है. स्पाइसजेट का 70 सीटर विमान गोरखपुर से बनारस के लिए उड़ान भरेगा. बता दें कि गोरखपुर से अभी दिल्ली के लिए 5, मुंबई के लिए 2, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ व प्रयागराज के लिए रोजाना 1-1 समेत कुल 11 विमान उड़ान भरते हैं.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से संदेश दिया गया, ‘आज बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए नई उड़ान आरंभ हुई है. इस महत्वपूर्ण सेवा को आरंभ करने हेतु माननीय केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हृदय से धन्यवाद! उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!’ इसके बाद एक और ट्वीट कर बताया गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा.’ उ.प्र. उनके इस संकल्प की पूर्ति करते हुए दिखाई दे रहा है. आज वर्तमान में प्रदेश से देश के 75 गंतव्यों तक हवाई यात्रा कर सकते हैं.’
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य बोले…
वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हवाई सेवा के समर शेड्यूल के तहत वाराणसी अब 11 से बढ़कर 15 सालों से जुड़ जाएगी जबकि गोरखपुर में यह संख्या 6 शहरों से बढ़कर 9 शहरों हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले सिर्फ चार हवाई अड्डे से आने वाले समय में इस प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 18 एयरपोर्ट क्रियाशील होंगे.
रिपोर्टर : कुमार प्रदीप