Varanasi News: PM मोदी से पहले आज वाराणसी आएंगे CM योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा
Varanasi News: काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं. पीएम मोदी काशी की जनता को 1800 करोड़ की करीब 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे.
Varanasi News: काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं. पीएम मोदी काशी की जनता को 1800 करोड़ की करीब 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम के आगमन से पहले आज दोपहर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. सीएम योगी पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे.
सीएम योगी आदित्य नाथ आज एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं. पीएम मोदी के के स्वागत मैं कोई कमी न रह जाए इस लिए निरीक्षण करने के लिए सीएम का ये दौरा महत्वपूर्ण है. सीएम योगी दोपहर बाद वाराणसी पुलिस लाइन पहुचेंगे. पुलिस लाइन से सीएम सीधे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शिक्षा विभाग की तरफ से 7 जुलाई को होने कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे. यहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम होना है.
संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही मंच से लेकर बैठने की व्यवस्था भी देखेंगे और यहां से सीधे सर्किट हाउस जायेंगे. सर्किट हाउस में अधिकारियो के साथ पीएम दौरे की समीक्षा बैठक करेगे बैठक के बाद सीएम वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे.
पीएम मोदी करीब चार महीने बादअपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं. पीएम मोदी 25 करोड़ की लागत से बने अक्षय पात्र मेगा किचन का निरीक्षण और उद्घाटन करेंगे. अपने दौरे में पीएम काशी वासियों को 1800 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. गौरतलब है कि साल 2019 में पीएम मोदी ने नमो घाट का उद्घाटन किया था। नमो घाट को दो चरणों में बनाया गया है. नमो घाट काशी का पहला ऐसा घाट होगा जो जल, थल और वायु मार्ग से जुड़ा होगा। सूर्य नमस्कार को समर्पित इस घाट को 34 करोड़ की लागत से बनाया गया है.