11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: चौकीदार की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, खेत में मिला शव, मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

अलीगढ़ में चौकीदार की हत्या के मामले में थाना बरला पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने मामले में काम करने वालों पर ही हत्या का शक जताया है. मौके से खून से सने लाठी-डंडे मिले हैं.

Aligarh: प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में थाना बरला इलाके में चौकीदार की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं सुबह जब चौकीदार घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इसके बाद चौकीदार का शव गांव के बाहर ईंट भट्टे के पास खेत में मिला. पुलिस को मौके पर खून से सने लाठी-डंडे मिले हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

अलीगढ़ में थाना बरला क्षेत्र के दातावली में नौसर इलाके का रहने वाला 65 वर्षीय इस्माइल खान ईंट भट्टे पर चौकीदारी का काम करता था. इस्माइल शाम 6 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक ड्यूटी करता ​था. सोमवार को जब वह सुबह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई. तलाश करने पर इस्माइल खान का शव ईंट भट्टे के पास मिला. कुछ दूरी पर ही खून से सने लाठी-डंडे मिले. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. वहीं स्थानीय ग्रामीण भी एकत्र हो गये.

इस्माइल खान के बेटे खिल्लर ने बताया कि पिता ईंट भट्टे पर चौकीदारी का काम करते थे. खिल्लर ने बताया कि पिता के साथ भट्टे पर ही किसी ने मारपीट की है. रात में भट्टे की चौकीदारी के लिए जाते थे और सुबह सात बजे घर आ जाते थे. सोमवार को सुबह वक घर नहीं पहुंचे.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड: स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को करेगा सुनवाई

खिल्लर ने बताया कि वह स्वयं भी दूसरे भट्टे पर चौकीदारी करने के बाद घर पहुंचता है. उसे पिता का शव भट्टे से 300 मीटर की दूरी पर मिलने की सूचना मिली. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रकरण को लेकर कहा कि सूचना मिलते ही अधिकारियों को मौके पर भेजा गया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं टीम साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें