आगरा. ताज नगरी में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डोडा पाउडर की करोड़ों रुपए की खेप को पकड़ा है. टीम ने जो डोडा पाउडर पकड़ा है उसकी कीमत करीब 9.50 करोड रुपए बताई जा रही है. आगरा के जयपुर हाउस स्थित राज्य कर विभाग कार्यालय में खड़े एक ट्रक में यह डोडा पाउडर बरामद किया गया है. पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने जांच की तो पता चला कि ट्रक में 128 बोरे जिसमें तकरीबन 2335 किलोग्राम डोडा पाउडर मिला है. विस्तृत जानकारी के लिए टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
केन्द्रीय अर्धसैनिक बल में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से ₹50,000 नकद और 04 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
बदायूं में महिलाओं के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग महिलाओं को सड़क पर गिराकर पीट रहे हैं. उनके ऊपर ईंट पत्थर से वार कर रहे हैं. इस हमले में दो महिलाओं के गंभीर चोट आई हैं . दोनेां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिल्सी थाना क्षेत्र के महलोली गांव का यह मामला है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
हाजी इकबाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. देश करी सर्वोच्च अदालत ने हाजी इकबाल के खिलाफ दर्ज सात मामलों (FIR)को रद्द कर दिया है. पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उसके भाई महमूद अली, बेटों और दामाद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पूर्व एमएलसी को खनन माफिया घोषित कर दिया है.
गाज़ियाबाद में एक घर में महिला का शव मिलने से हड़ंकप मच गया है. पति 5 साल की बेटी को लेकर फरार है. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. घटना खोड़ा थाना क्षेत्र के आदर्शनगर की है.
प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित लवलेश तिवारी सनी सिंह और अरुण मौर्या के विरुद्ध सत्र न्यायालय में परीक्षण शुरू हो गया है. कोर्ट इन पर आरोप तय करेगी. इससे पूर्व आज कोर्ट इन सभी को वकील उपलब्ध करायेगी.मामले की सुनवाई के लिए 16 अगस्त का होगी.
अतीक अहमद के करीबी जावेद उर्फ पप्पू गंजिया से पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों को लेकर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर जावेद से पूछताछ करेगी. इसके लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में पीसीआर के लिए अर्जी दाखिल करेगी. कोर्ट से अनुमति मिलते ही जावेद उर्फ पप्पू से पूछताछ शुरू होगी.रंगदारी मामले में एसटीएफ ने पप्पू गंजिया को अजमेर से गिरफ्तार किया है. जावेद उर्फ पप्पू अतीक के IS-227 गैंग का सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ हत्या के सात समेत 41 मुकदमे दर्ज हैं. वह नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बेरीपुरा में एक घर में घुसकर दंपति को गोली मारने का मामला सामने आया है. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, जकि पत्नी की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बेडरूम के अंदर घुसकर फायरिंग की. बच्चों को दूसरे कमरे में बंद करने के बाद पति पत्नी को गोली मारी. पड़ोसियों के मुताबिक बदमाशों ने गोली मारने के बाद घर में की लूटपाट भी की. पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
झांसी के सीपरी बाजार इलाके में प्रतिबंधित पिटबुल के एक बछड़े को मारने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रकरण में पुलिस ने पिटबुल डॉग मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीपरी बाजार के नालगंज निवासी बुजुर्ग महिला अपने पिटबुल डॉग को सड़क पर घुमा रही थी. इस दौरान वहां घूम रहे एक बछड़े को देखकर पिटबुल डॉग हिंसक हो गया. महिला से रस्सी छुड़ाकर वह बछड़े पर टूट पड़ा. देखते-देखते उसने बछड़े को नोंच-नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कुछ देर में ही बछड़े की मौत हो गई. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक डॉग मालिक के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. वहीं झांसी नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पिटबुल, रॉट पिलर जैसे हिंसक डॉग घरों में पालना प्रतिबंधित है. इनके लाइसेंस नगर निगम नहीं बनाता है. ऐसे डॉग के घरों में मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.