20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, जमीन की लालच में मां-बाप की कर दी हत्या

अलीगढ़ में बेटे ने जमीन की लालच में अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने जब पूछताछ की तो हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया. पूछताछ के दौरान बताया कि उसके माता पिता ने उससे खेत वापस ले लिया था. खेत वापस लेने के बाद हत्या किए जाने की योजना बनाई.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर जमीन की लालच में शनिवार को झोपड़ी में सोते समय बुजुर्ग माता-पिता की गला दबा कर पुत्र ने ही हत्या कर दी थी. यह घटना थाना इगलास इलाके के बादामपुर की बतायी जा रही है. बुजुर्ग माता-पिता से जमीन वापस लेने के लिए सगे बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या करने की साजिश रच डाली. शनिवार की देर रात खेतों में झोपड़ी डालकर रह रहे माता-पिता के पास पहुंचा और दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी थी. बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या करने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे राजेंद्र सहित संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

बेटा ही निकला मां-बाप का हत्या का आरोपी

पुलिस ने जब पूछताछ की तो हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया. पूछताछ के दौरान बताया कि उसके माता पिता ने उससे खेत वापस ले लिया था. खेत वापस लेने के बाद हत्या किए जाने की योजना बनाई. इसके बाद शनिवार की देर रात झोपड़ी में सोते हुए माता पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की हत्या का जुर्म कबूल करने वाले आरोपी बेटे राजेंद्र के खिलाफ उसकी बहन विरमा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. कलयुगी बेटे राजेंद्र के खौफनाक चेहरे को अलीगढ़ पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर बेनकाब किया है.

Also Read: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी को रिमांड पर लेगी UP पुलिस, खुल सकते हैं कई राज
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

झोपड़ी में सो रहे उसकी माता-पिता की हत्या करने के बाद कलयुगी बेटा सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद घटना से अनजान बन अपने घर पहुंच गया. सुबह जब नातिनि अपने दादा-दादी को झोपड़ी में दूध देने के लिए पहुंची, तो दोनों बुजुर्ग दादा-दादी की लाश झोपड़ी के अंदर पड़ी हुई थी. झोपड़ी के अंदर बुजुर्ग दादा-दादी की लाश को देंख नातिनि की चीख निकल गई और दौड़कर गांव पहुंची. परिवार के लोगों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच गई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जमीन में हिस्सा न देने पर बुजुर्ग मां-बाप की राजेंद्र ने हत्या कर दी थी. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

इनपुट: आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें