ग्रेटर नोएडा की जेल में बंद कैदी की मौत, झगड़े के दौरान नाली में गिर गया था आरिफ
ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल में बंद एक कैदी की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी है जो 19 मई को जेल में ही बंद एक अन्य कैदी के साथ मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था. लुक्सर जेल के अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस द्वारा आरिफ नामक व्यक्ति को दो दिसंबर 2019 को गैंगस्टर एक्ट के तहत पकड़ा गया था. वह जेल में निरुद्ध था.
नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल में बंद एक कैदी की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी है जो 19 मई को जेल में ही बंद एक अन्य कैदी के साथ मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था. लुक्सर जेल के अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस द्वारा आरिफ नामक व्यक्ति को दो दिसंबर 2019 को गैंगस्टर एक्ट के तहत पकड़ा गया था. वह जेल में निरुद्ध था.
उन्होंने बताया कि 19 मई को आरिफ का जेल में ही बंद दूसरे कैदी अलाउद्दीन से झगड़ा हो गया. उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान आरिफ दीवार के सहारे बनी नाली में गिर गया तथा उसे गर्दन व सिर में गंभीर चोट आयी. शर्मा ने बताया कि उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए नोएडा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि वहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर किया.
कारागार अधीक्षक ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल से ठीक होकर आरिफ 26 मई को जेल वापस लौटा. उसके बाद 27 मई को अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर 28 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शर्मा के अनुसार इस मामले की न्यायिक जांच कराने के लिए जिला जज को पत्र लिखा गया है.