13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिला की हत्या, ननद बोली- प्रेमी ने कर दिया कत्ल, जानें पूरा मामला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साड़ी से गला घोंट कर महिला की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बतायाा जा रहा है.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार की देर रात साड़ी से गला घोंट कर महिला की हत्या कर दी गई है. वारदात के दौरान घर के कमरे में महिला अकेली सो रही थी. यह घटना उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अगनुवाखेड़ा मेरा चमियानी गांव की बतायी जा रही है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह सास ने दरवाजा खोला. सास ने दरवाजा खोला तो उसका बेड पर शव पड़ा हुआ था. बेड पर शव पड़ा देख चीख पुकार मच गयी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंचे एएसपी, सीओ व कोतवाल ने मामले की जांच शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया है. इधर, एएसपी ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला की हत्या के बाद मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की शादी उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के चमियानी अगनुवाखेड़ा के रहने वाले महेश चंद्र लोधी के साथ तीन साल पहले हुई थी. शादी के करीब डेढ़ साल बाद पति दुबई में नौकरी करने चला गया था. पत्नी सोनी परिवार के लोगों के साथ रह रही थी. सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए. रात करीब एक बजे पास में लेटी 8 माह की बेटी अचानक रोने लगी. रोने की आवाज सुनाई देने के बाद सास चंद्रवती ने बहू के कमरे में जाकर दरवाजे की कुंडी खोला तो बेड पर उसका शव पड़ा हुआ था. शव देख परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की है.

Also Read: उत्तर प्रदेश में NIA की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई समेत 70 ठिकानों पर छापेमारी
ननद बोली प्रेमी ने की हत्या

सोनी के ससुर अरुण ने बताया कि उनका बेटा महेश पिछले 17 महीने से दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है. इस बीच सिर्फ फोन से ही बात हो रही है. इधर, सोनी की ननद आरती ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी भाभी का रिश्तेदार के एक लड़के से संबंध था. पांच फरवरी को मायके से जब भाभी ससुराल आई तो वह युवक उसे छोड़ने भी आया था. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें