CUET UG 2023: दाखिले के लिए 3.43 लाख विद्यार्थियों की पसंद बनी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, रजिस्ट्रेशन की होड़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से नई शिक्षा नीति के तहत सीयूईटी के माध्यम से पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे. सीयूईटी का परिणाम आने के बाद यहां दाखिले के लिए होड़ मची हुई है. देश में लाखों छात्र-छात्राओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को जिस तरह विकल्प के लिए चुना है, उसकी चर्चा हो रही है.

By Sanjay Singh | July 20, 2023 8:17 PM
an image

Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को लेकर बेहद चर्चा में है. दरअसल रैंकिंग के मामले में भले ही केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय टॉप हंड्रेड में स्थान नहीं बना पाया हो. लेकिन, दाखिला लेने के मामले में इसने पूरे देश में खास जगह बनाई है.

एक लाख से अधिक छात्राओं की पसंद बना इलाहाबाद विश्वविद्यालय

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में देश भर से 3.43 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय का विकल्प चुना है. खास बात है कि इनमें एक लाख से छात्राएं शामिल हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर है, जिसे इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पसंद किया है.

प्रयागराज में शिक्षकों के साथ छात्राओं के बीच इसकी बेहद चर्चा हो रही है. सभी इसे इलाहाबाद विश्विद्यालय की उपलब्धि के तौर पर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि इससे आने वाले दिनों में इलाहाबाद विश्विद्यालय शिक्षा के बेहतर स्तर को लेकर देश की शीर्ष विश्विद्यालयों में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगा.

Also Read: सीएम खेत सुरक्षा योजना: सोलर फेंसिंग का झटका फसलों को बचाने का करेगा काम, सरकार देगी 1.43 लाख, जानें खासियत
बीएससी में दाखिले के लिए दोगुने आवेदन

बीए के मुकाबले बीएससी में दाखिले के लिए दोगुने आवेदन आए हैं. सबसे अधिक 70773 आवेदन बीएससी मैथ्स के लिए किए गए हैं और इनमें 20011 छात्राएं हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर 66947 अभ्यर्थियों ने बीए में प्रवेश के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय का विकल्प चुना है, जिनमें 28400 छात्राएं हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर 60211 आवेदन बीएससी बायो के लिए आए हैं और इनमें 32679 छात्राएं शामिल हैं.

इसके अलावा बीकॉम के लिए कुल 50054 आवेदन आए हैं, इनमें 18848 छात्राएं हैं. बीपीए के लिए 2306 आवेदनों में 760 छात्राएं, बीएफए के लिए 6109 आवेदनों में 3057 छात्राएं, बीएएलएलबी के लिए 36253 आवेदनों में 14780 छात्राएं, फैमिली एंड कम्युनिटी साइंसेज (होम साइंस) में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम बीएससी एवं एमएमसी के लिए 7424 आवेदनों में 3010 छात्राएं शामिल हैं.

वहीं, बीसीए के लिए कुल 9255 अभ्यर्थियों में 2238 छात्राएं, डाटा साइंस में पांच वर्षीय बीसीए एवं एमसीए के लिए 8729 अभ्यर्थियों में 2066 छात्राएं, बीवोक साॅफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए 6589 अभ्यर्थियों में 1404 छात्राएं, बीवोक मीडिया प्रोडक्शन के लिए 2679 अभ्यर्थियों में 829 छात्राएं, बीए मीडिया स्टडीज के लिए 3884 अभ्यर्थियों में 1430 छात्राओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को अपनी पहली पसंद बनाया है.

इसके अलावा पांच वर्षीय फूड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के लिए 4512 अभ्यर्थियों में 1725 छात्राएं शामिल हैं. वहीं बीवोक फूड प्रोसेसिंग के लिए 3488 अभ्यर्थियाें में 1293 छात्राएं और बीए फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के लिए कुल 4737 अभ्यर्थियाें में 2403 छात्राएं शामिल हैं, जिन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को विकल्प के रूप में चुना है.

छह पाठ्यक्रमों में लिए जाएंगे प्रवेश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से नई शिक्षा नीति के तहत सीयूईटी के माध्यम से छह पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे. इनमें से दो पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी में किसी भी अभ्यर्थी ने इविवि का विकल्प नहीं भरा. इनमें आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण अध्ययन में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम और प्रबंधन में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कार्यक्रम बीबीए एवं एमबीए शामिल हैं.

अहम बात है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन दाेनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक कुछ ही अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं. माना जा रहा है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन दोनों नए पाठ्यक्रमों के शुरू होने की जानकारी नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों ने इनके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय का विकल्प नहीं चुना. वहीं अब पता चलने पर तेजी से रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं.

रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की होड़

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का परिणाम घोषित किए जाने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में स्नातक प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की होड़ लग गई है.

ज्यादा पंजीकरण से मेरिट अधिक जाने का अनुमान

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश निदेशक प्रोफेसर जेके पति ने बताया कि इलाहाबाद के विकल्प को चुनने वाले आवेदनों की संख्या पिछले वर्ष से ज्यादा रही हैं. खास बात यह रही है कि इसमें 242 विश्वविद्यालय शामिल है. वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा विकल्प और ज्यादा पंजीकरण से मेरिट अधिक जाने का अनुमान है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जुलाई

नई शिक्षा नीति के तहत डेटा पाठ्यक्रम में पांच वर्षीय एकीकृत बीसीए एवं एमसीए पाठ्यक्रम, परिवार और सामुदायिक विज्ञान में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम (बीसीए एवं एमसीए) गृह विज्ञान, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण अध्ययन में पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम, विधि में पांच वर्षीय एकीकृत (बीएएलएलबी ऑनर्स) पाठ्यक्रम और प्रबंधन में पांच वर्षीय एकीकृत (बीबीए एवं एमबीए) पाठ्यक्रम में प्रवेश होंगे. इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है.

Exit mobile version