यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सपा पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर हॉस्पिटल में पेट सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. उसके बाद नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. और अंत में उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
आगरा. यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आगरा में सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर हॉस्पिटल में पेट सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. उसके बाद वह नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे और अंत में उन्होंने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के संवाद में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अपराधियों के लिए, टूटी हुई सड़कों के लिए और अपहरण के लिए जाना जाता था. लेकिन 2017 से योगी सरकार में उत्तर प्रदेश जनता भयमुक्त हो गई है. व्यापारी बिना किसी भय के अपना व्यापार कर रहे हैं और आम वर्ग को भी कोई परेशानी नहीं है. वहीं उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरसंभव सहूलियत व्यापारियों को प्रदान करने में लगे हुए हैं.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आगरा के व्यापारियों मिलें
डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके सामने आगरा के व्यापारियों ने कई सारी प्रमुख मांगे रखी हैं. जिसमें यमुना नदी में रबर चेक डैम और उसकी सफाई, दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट व अन्य मांगों को लेकर मैं शीर्ष स्तर के सामने रखूंगा और जल्द ही इन मांगों पर अमल लाने की कोशिश की जाएगी.
जिला अस्पताल का किए निरीक्षण दिए निर्देश
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक संवाद कार्यक्रम के बाद जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं. लेकिन सफाई व्यवस्था और रंग-रोगन के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही सफाई व्यवस्था को भी पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि जो लिफ्ट जिला अस्पताल में खराब हो गई है उसे भी जल्द सही किया जाएगा.
Also Read: आगरा में अतीक अहमद के बेटे असद के गुर्गों को एसटीएफ की टीम ने दबोचा, फिर लखनऊ लेकर हुई रवाना
डिप्टी सीएम बोलें- उमेश पाल के हत्यारों की हो रही मॉनिटरिंग
वहीं उन्होंने अतीक अहमद के बेटे असद की गिरफ्तारी पर बताया कि जो भी अपराधी हैं उनकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है. और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम ने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल लिया.