ममता बनर्जी के बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, जिनकी राम जन्मभूमि आंदोलन में कोई भूमिका नहीं,वे दर्द क्या जाने

ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक वह जिंदा रहेंगी, तब तक देश में हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव नहीं होने देंगी. मैं ऐसे उत्सव का समर्थन नहीं करती हूं, जिसमें अन्य समुदायों को अलग रखा जाये. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं, जो सभी को साथ लेकर चले.

By Shinki Singh | January 10, 2024 1:49 PM
an image

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की 22 जनवरी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विपक्षी पार्टियां इसे लेकर भाजपा पर हमलावर होती जा रही हैं. अब मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस समारोह को ‘नौटंकी’ करार दिया है. उनके इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि ‘जिन लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई, जिन्हें राम मंदिर पर मस्जिद बनने का दर्द नहीं पता. उन पर ना तो लाठियां बरसाई गईं, न ही उन्हें जेल भेजा गया. वे 500 साल के आंदोलन के बाद बन रहे इस मंदिर का महत्व कभी नहीं समझ सकते. दुनिया के किसी भी धार्मिक स्थल का इतना योगदान नहीं है, जितना राम जन्मभूमि का है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ममता दीदी काे सद्बुद्धि दें.

ममता बनर्जी ने आखिर क्या दिया था बयान

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस समारोह को ””नौटंकी”” करार दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा इस तरह का ड्रामा कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक वह जिंदा रहेंगी, तब तक देश में हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव नहीं होने देंगी. मैं ऐसे उत्सव का समर्थन नहीं करती हूं, जिसमें अन्य समुदायों को अलग रखा जाये. ममता बनर्जी ने कहा मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं, जो सभी को साथ लेकर चले. सबके बारे में बात करे. आपको जो करना है करिये, आप चुनाव से पहले ””नौटंकी”” कर रहे हैं करिए. मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है. मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव करने नहीं दूंगी.

Also Read: West Bengal : ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर कसा तंज कहा, केंद्र सरकार गंगासागर के लिए नहीं देती एक भी रुपया

Exit mobile version