Gorakhpur News: यूपी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को चलेगा अभियान
गोरखपुर के बीएसए रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को दिशा निर्देशित कर दिया गया है कि एक सप्ताह से अधिक अगर कोई छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहते हैं, तो शिक्षक अभिभावक एवं ग्राम प्रधान से मिलकर इस संबंध में कार्रवाई करेंगे. सर्वाधिक उपस्थिति वाले स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
Gorakhpur News: बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 10 प्रतिशत और बढ़ाने के लिए अभियान चलाएगा. स्कूलों के निरीक्षण में सख्ती के साथ अभिभावकों को शिक्षकों की मदद से प्रेरित किया जाएगा कि वह बच्चों को विद्यालय भेजें, जिससे निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. मार्च 2024 तक यह अभियान चलाया जाएगा. अगले शैक्षिक सत्र में 20 प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य होगा. बीएसए रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी बीईओ, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर अभियान चलाने की निर्देश दे दिए गए हैं.ताकि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो सके.स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है.सभी बीईओ, मेंटर व शिक्षकों से कहा गया है कि वे बच्चों की स्कूल में उपस्थित के महत्व को बताएं और इसके लिए नियमित अनुसार करने के साथ अभिभावकों से संपर्क करें.
गोरखपुर के बीएसए रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को दिशा निर्देशित कर दिया गया है कि एक सप्ताह से अधिक अगर कोई छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहते हैं, तो शिक्षक अभिभावक एवं ग्राम प्रधान से मिलकर इस संबंध में कार्रवाई करेंगे. सर्वाधिक उपस्थिति वाले स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही पांच प्रधानाध्यापकों का नाम और विद्यालय वार बच्चों की उपस्थिति का प्रतिशत प्रति माह विकासखंड कार्यालय के बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं ग्राम पंचायत में होने वाली बैठकों में भी बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर चर्चा होगी. हर महीने के अंतिम शनिवार को उस महीने में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा.
Also Read: UP News: आगरा में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए आउटविच कार्यक्रम का आयोजन
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आउटविच कार्यक्रम भी चलाने का निर्देश दिया गया है, जिसके तहत खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हर महीने विकासखंड के तीन गांव में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा चौपाल के दौरान शैक्षणिक रणनीति संदर्शिका, टीएलएम, गणित व विज्ञान किट, प्रिंट सामग्री ,रिपोर्ट कार्ड आदि का प्रदर्शन कर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा. हर महीने अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन होगा. इस बैठक में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी.हर माह के अंतिम शनिवार को उस महीने में जन्मे बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा.जिससे उनका उत्साह और बढ़ाया जा सके.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर