कानपुर में 25 फीसदी दागी प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, जानें प्रत्याशियों पर दर्ज मुकदमे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई राजनैतिक पार्टियों अपने दागी नेताओं को मैदान में उतारा है. कानपूर के 10 विधानसभा सीट की बात करे, तो यहां भी अलग-अलग पार्टियों के दागी चुनाव लड़ रहे है. जिसपर कई केस दर्ज है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 8:03 PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. इस चुनाव में राजनैतिक पार्टियां अपने दागी नेताओं के सिर पर ताज पहनाने का दांव खेल रही है. कानपुर की 10 विधानसभा सीट की बात करे, तो यहां भी अलग-अलग पार्टियों के दागी चुनाव लड़ रहे है. 30 जनवरी तक हुए नामांकन के अनुसार पुलिस रिकॉर्ड में 25 फीसदी प्रत्याशियों का रिकॉर्ड क्रिमिनल है.

इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, धोखाधड़ी, धमकी समेत कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है. एक ही नहीं बल्कि इन प्रत्याशियों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है.

विधानसभा चुनाव में कोई भी नेता अपने आपको एक दूसरे से कम आंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इन्ही सब के बीच अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए पार्टियां प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. 30 जनवरी तक के नामांकन के अनुसार अलग-अलग पार्टियों के 48 दावेदारों में 12 का क्रिमिनल रिकॉर्ड पाया गया है. इन 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

इन दागी नेताजी का जलवा

1- बिठूर से बसपा प्रत्याशी रमेश यादव चुनाव लड़ रहे है. इनके ऊपर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

2- भाजपा के अभिजीत सिंह सांगा चुनाव लड़ रहे है. इनके ऊपर कानपुर और उन्नाव में अलग-अलग धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज है.

3- सपा से मुनीन्द्र शुक्ला चुनाव लड़ रहे है. इनके ऊपर धमकी समेत अन्य धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज है.

4- किदवई नगर कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर का नाम घोषित हुआ है. अजय कपूर के ऊपर कानपुर के अलग-अलग थानों में महामारी एक्ट के समेत 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

5- गोविंद नगर विधानसभा से सपा के सम्राट विकास को प्रत्याशी बनाया गया है. इनके ऊपर आचार संहिता उल्लघंन का मुकदमा दर्ज है.

6- सीसामऊ विधानसभा से आप ने सुनील बाबू को प्रत्याशी बनाया है. सुनील ग्वालटोली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी हैसुनील के ऊपर हत्या का प्रयास, लूट, धमकी देना समेत गुंडा एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

7- महाराजपुर विधानसभा सीट से सपा के फतेह बहादुर सिंह चुनाव लड़ रहे है. इनके ऊपर धमकी और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के तहत मुकदमा दर्ज है.

8- आर्य नगर से सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी पर तीन मुकदमे दर्ज है.

9- महाराजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कनिष्क पांडेय चुनाव लड़ रहे है. इनके ऊपर 2013 में कल्यानपुर थाने में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है.

10- सीसामऊ से सपा प्रत्याशी हाजी इरफान सोलंकी चुनाव लड़ रहे है. वर्तमान में विधायक भी है. इनके ऊपर प्रॉटोकॉल उलंघन के दो मुकदमे दर्ज है.

11- किदवई नगर से आलोक कुमार चुनाव लड़ रहे है. इनके खिलाफ अलग-अलग थानो में मारपीट धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

12-किदवई नगर से आम आदमी पार्टी के किदवई नगर से टिकट मिला. इनके खिलाफ दंगा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version