Loading election data...

UP Election 2022: अखिलेश यादव 12 अक्टूबर को पहुंचेंगे कानपुर, जनता से सपा को वोट देने की करेंगे अपील

UP Election 2022: अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा की शुरुआत 12 अक्टूबर से होने जा रही है. यह यात्रा सबसे पहले लखनऊ से कानपुर पहुंचेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2021 8:31 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने शंखनाद शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी 12 अक्टूबर को चुनावी विजय रथ यात्रा शुरू करने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से करेंगे.

अखिलेश यादव लखनऊ से लग्जरी बस यानी चुनावी विजय रथ से पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे सपा को वोट देने की अपील करेंगे.

Also Read: UP News: सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार, कहा- सपा सरकार में हुए 200 से अधिक दंगे

अखिलेश रथ पर सवार होकर चरणबद्ध तरीके से सबसे पहले लखनऊ से कानपुर जाएंगे. यहां वे घाटमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में अखिलेश उन बातों का जिक्र जनता के सामने करेंगे, जो उनकी सरकार में योजनाएं की गई थी और भाजपा सरकार में पूरी नहीं हो पाई हैं. इसके अलावा वे सपा के पक्ष में माहौल बनाने की भी कोशिश करेंगे.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा के जरिए पूरे प्रदेश का करेंगे दौरा, जानें क्या है सपा की रणनीति

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version