UP Election 2022: आगरा से चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में बसपा, बनाई ये खास रणनीति

UP Election 2022 BSP Strategy: बसपा सूत्रों की माने तो 17 अक्टूबर को होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा अपने विधानसभा प्रभारी की घोषणा कर सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2021 8:12 PM

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. इस दौरान बसपा बूथ लेवल पर अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी.

बसपा की ओर जारी दी गई जानकारी के मुताबिक़, 17 अक्टूबर को यह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सभी नेताओं को बसपा की ओर से अपने जनसमर्थन का जोर दिखाने को कहा गया है.

इस सम्बंध जानकारी दी गई है कि ताजनगरी आगरा के जीआईसी ग्राउंड में बसपा दक्षिण विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. इस सम्मेलन के जरिये बसपा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दलों को साफ संदेश देना चाहती है कि बूथ लेवल पर बसपा का कैडर चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

आगरा मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी और पूर्व राज्यमंत्री गोरेलाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन से बड़ा संदेश जाने का दावा किया है. मुख्य सेक्टर प्रभारी, आगरा मंडल गोरेलाल जाटव ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी.

कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जाएगा. होटल हॉलिडे इन में हुई पत्रकार वार्ता में बसपा नेता रवि भारद्वाज ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहेगा. बसपा चुनाव में किन मुद्दों के साथ जा रही है, इसको लेकर बसपा के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.

Also Read: UP Chunav: अलीगढ़ में 7 सीटों के लिए कांग्रेस के 26 दावेदार, कद्दावर नेता विवेक बंसल के टिकट पर भी फंसा पेंच!

बसपा सूत्रों की माने तो 17 अक्टूबर को होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा अपना विधानसभा प्रभारी की घोषणा की जाएगी. साथ ही, कार्यकर्ताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती का संदेश भी पहुंचाने का काम करेगी. यही वजह है कि कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये बसपा अपना चुनावी आगाज करने जा रही है.

इनपुट : मनीष कुमार

Next Article

Exit mobile version