UP Election 2022: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का ऐलान- उत्तर प्रदेश में प्रियंका संभालेंगी पार्टी की कमान
काशी विश्वनाथ नगरी वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 10 अक्टूबर को होने वाली किसान न्याय प्रतिज्ञा रैली की तैयारियां पूरी हो गई है. कांग्रेस नेता रैली में शामिल होने वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई बातों का जिक्र किया.
Varanasi News: काशी विश्वनाथ नगरी वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 10 अक्टूबर को होने वाली किसान न्याय प्रतिज्ञा रैली की तैयारियां पूरी हो गई है. कांग्रेस नेता रैली में शामिल होने वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है, उनका आंदोलन जारी रहेगी.
पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी सरकार उस बिगड़ैल बच्चे की तरह है, जिसको बिना मां के कान मरोड़े स्कूल जाने की आदत नहीं होती. जब तक सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट से फटकार और कान नही ऐंठे जाएंगे, तब तक यूपी सरकार सही रास्ते पर नहीं आएगी. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को सुनवाई के लिए दूसरी बार आरोपी को पेश करने की बात कही, जो कि यह दर्शाता है कि यूपी सरकार आरोपी के साथ खड़ी है और उसे बचाने की फिराक में है. ना तो केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा आया है, ना ही उनके बेटे की गिरफ्तारी हुई है. इससे क्या समझा जाए? जांच एजेंसी तब तक अपना कार्य निष्पक्षता से नहीं कर सकती, जब तक आरोपी को जेल में नहीं डाला जाता है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर भी प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी 70-80 के दशक वाली नीति पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी से तुलना किए बिना, इतना कहेंगे कि रावण भी जमीन पर पैर रखकर कहता था कि मुझे इस धरती पर से कोई हिला नहीं सकता और परिणाम आप सबके सामने है कि रावण को सत्य ने किस तरह से पराजित किया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा का पुराना डायलॉग बोलते रहते हैं. अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर के व्यापारी के हत्यारों को तो अभी तक सीएम योगी पकड़ नहीं पाए हैं.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से जुड़ी टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि साक्षी महाराज पर बलात्कार का आरोप लगा है. ऐसे नेता की टिप्पणी को लेकर सवाल मत पूछिए. कांग्रेस में सीएम का अगला चेहरा कौन बनेगा? इस बात पर प्रमोद तिवारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि टीम और सीएम की घोषणा पहले से नहीं करने की परंपरा कांग्रेस की रही है. इसलिए सीएम का तो नहीं पता, परंतु कांग्रेस का नेतृत्व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ही करेंगी.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)