15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: गले में जूतों की माला पहनकर वोट मांगने पहुंचा प्रत्याशी, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. जहां आज अलीगढ़ में एक प्रत्याशी जूतों की माला पहनकर वोट मांगता हुआ दिखाई दिया. दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव को जूता चुनाव चिह्न मिला है.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. सभी प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को लूभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच अब अलीगढ़ में एक निर्दलीय प्रत्याशी अजीबोगरीब तरीके से चुनाव प्रचार करता हुआ दिखाई दिया. यह प्रत्याशी गले में फूलों की माला की जगह जूतों की माला पहन कर वोट मांगते दिखाई दिया.

जूतों की माला पहन मांग रहा वोट

अलीगढ़ शहर से निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव गले में जूतों की माला पहनकर वोट मांग रहे हैं. दरअसल पंडित केशव देव को निर्दलीय प्रत्याशी बतौर जूता चुनाव चिन्ह मिला है. केशव देव ने स्वयं जूता चुनाव चिन्ह के लिए एप्लाई किया था. इसलिए केशव देव अपना चुनाव चिन्ह जूता की एक जोड़ी गले में लटकाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

जो करेगा भ्रष्टाचार, जूते पड़ेगे उस पर चार

निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव ने प्रभात खबर से कहा कि जूता इस लिए चुनाव चिन्ह रखा, क्योंकि जो भ्रष्टाचार करेगा, उसी पर यह जूता पड़ेगा. केशव देव का चुनावी नारा भी यही है ‘ जो करेगा भ्रष्टाचार, जूते पड़ेगे उस पर चार ‘. पंडित केशव देव भ्रष्टाचार विरोधी सेना के मंच से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे हैं. केशव देव एक आरटीआई एक्टिविस्ट भी हैं.

Also Read: UP Election: नामांकन पत्रों की जांच के बाद हाथरस की 3 विधानसभाओं में 10 पर्चे रद्द,46 प्रत्याशी मैदान में
दूसरा गनर लेने गए, पर नहीं मिला

पंडित केशव देव पर एक गनर पहले से है, दूसरा गनर लेने गए, पर नहीं मिला. केशव देव का मानना है कि उन्हें जान का खतरा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने से लोग उनसे विरोध में आ जाते हैं. केशव देव को शिव सेना ने अपना समर्थन भी दिया हुआ है.

Also Read: Sidharth Nath Singh पर क्या सच में हमला करने पहुंचा था बीजेपी कार्यकर्ता? मंत्री-पुलिस के अलग-अलग दावे

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें