UP Election 2022 : BMW और इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं ‘नंदी’, रखते हैं राइफल और रिवॉल्वर

UP Election 2022: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता हैं. 'नंदी' की कमाई योगी सरकार में घटी है. पढ़ें यह रिपोर्ट..

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 6:51 AM

Prayagraj News: सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने शहर दक्षिणी विधानसभा से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ दिए एफिडेविट में ‘नंदी’ ने अपनी संपत्ति 12 करोड़ 89 लाख 79 हजार बताई है, जो 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले घटी है.

बीएमडल्ब्यू और इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं ‘नंदी’

2017 के विधानसभा चुनाव में ‘नंदी’ के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 57 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. हालांकि नंदी पर तब 26 करोड़ की देनदारी भी थी. वाहनों की बात करें तो कैबिनेट मंत्री ‘नंदी’ के पास बीएमडब्ल्यू, इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. वहीं असलहे की बात करें तो उनके पास राइफल और रिवाल्वर का लाइसेंस भी है.

Also Read: UP Election 2022: BJP ने प्रयागराज उत्तरी से हर्षवर्धन को बनाया प्रत्याशी, राकेशधर प्रतापपुर से मैदान में
नंदी पर 81 लाख रुपए बैंक का लोन, पत्नी अभिलाषा हैं ज्यादा अमीर

नंद गोपाल गुप्ता नंदी हलफनामे के मुताबिक उनके पास जहां 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वहीं, 81 लाख का बैंक लोन भी है. नंदी की कुल चल संपत्ति की कीमत 5 करोड़, 62 लाख 29 हजार है. अचल संपत्ति की कुल कीमत 7 करोड़ 27 लाख 50 हजार है और 81 लाख 29 हजार रुपए का विभिन्न बैंकों से लोन भी है. इसके साथ ही नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास 2 लाख 25 हजार 480 रुपए नकद है और लाखों के गहने है.

Also Read: नंद गोपाल गुप्ता ने नामांकन के बाद निकाला जुलूस, सपा प्रत्याशी रईस बोले- यह सब है नंदी के नाटक
अभिलाषा गुप्ता के पास 9 करोड़ से अधिक की संपत्ति

अगर चल संपत्ति की बात करें, तो अभिलाषा गुप्ता के पास 9 करोड़ 6 लाख 94 हजार की संपत्ति है. इसके अलावा, शहर के पॉश इलाकों में कई प्लॉट, मकान और कृषि योग्य जमीन भी है. इस तरह अभिलाषा के पास कुल अचल संपत्ति की कीमत 15 करोड़ 30 लाख रुपये है. अभिलाषा पर 4 करोड़ 26 लाख 94 हजार रुपये का बैंक लोन भी है.

‘नंदी’ 2007 में बने विधायक

गौरतलब है कि नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ 2007 में पहली बार बसपा से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे. नंदी शहर पश्चिमी से पांच बार लगातार विधायक रहे केसरी देवी को हराया था, जिसके बाद मायावती ने उन्हें अपनी सरकार में स्टांप मंत्री बनाया था. 2012 के विधानसभा चुनाव में नंदी सपा के परवेज अहमद टंकी से चुनाव हार गए.

Also Read: BJP Candidate List 2022: प्रयागराज की छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित, फाफामऊ से गुरु प्रसाद मौर्य को टिकट
2014 के लोकसभा चुनाव में मिली हार

‘नंदी’ इसके बाद 2014 में हुए कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. 2017 में बीजेपी में शामिल हुए और एक बार फिर शहर दक्षिणी से चुनाव जीतकर मंत्री बने.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version