बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में समाजवादी पार्टी ने बरेली में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाया है. यहां की नौ विधानसभा सीटों पर तीन सवर्ण, तीन मुस्लिम, दो पिछड़ों और एक दलित को प्रत्याशी बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 10:54 PM
undefined
बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 10

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में समाजवादी पार्टी ने बरेली में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाया है. यहां की नौ विधानसभा सीटों पर तीन सवर्ण, तीन मुस्लिम, दो पिछड़ों और एक दलित को प्रत्याशी बनाया है.

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 11

सपा प्रत्याशियों को टिकट के साथ ही सिंबल भी दे दिया गया है. इनमें से नवाबगंज सीट के प्रत्याशी पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और शहर सीट के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने सोमवार को नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है.

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 12

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली शहर सीट से सवर्ण जाति के राजेश अग्रवाल और कैंट विधानसभा से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन को प्रत्याशी बनाया है.सुप्रिया ऐरन के पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन दो बार कैंट विधानसभा से विधायक रहे हैं. यह दोनों वैश्य समाज से हैं.

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 13

आंवला विधानसभा से भी सवर्ण जाति के पंडित आरके शर्मा को टिकट दिया है. नवाबगंज विधानसभा से पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. पिछड़ी जाति के भगवत शरण गंगवार पांच बार विधायक रह चुके हैं.

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 14

बिथरी चैनपुर विधानसभा से पिछड़ी जाति के अगम मौर्या को टिकट और सिंबल दिया गया है. इसके साथ ही बहेड़ी विधानसभा से मुस्लिम समाज के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, भोजीपुरा विधानसभा से पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम और मीरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक सुल्तान को प्रत्याशी बनाया गया है.

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 15

सुरक्षित सीट फरीदपुर विधानसभा से पूर्व विधायक विजय पाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. इन सभी प्रत्याशियों को टिकट के साथ ही सिंबल भी दिया जा चुका है.सो

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 16

सपा ने बरेली में सोशल इंजीनियरिंग का कार्ड खेला है. अगम मौर्या के स्थान पर कश्यप समाज के शिवचरण कश्यप को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. अगम मौर्य को बिथरी चैनपुर विधानसभा से टिकट दिया गया है.

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 17

बरेली मंडल के तीन जिलों बरेली, बदायू और शाहजहांपुर में मतदान दूसरे चरण में 14 फरवरी को होगा. इसके लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी.

बरेली में टिकट बंटवारे में दिखी सपा की सोशल इंजीनियरिंग, देखें किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी 18

पीलीभीत में चाैथे चरण में मतदान हाेगा. बरेली की सदर, कैंट, बिथरी चैनपुर, मीरगंज, आंवला, फरीदपुर, नवाबगंज, भोजीपुरा, बहेड़ी विधानसभाओं में 14 फरवरी को मतदान होगा.

(फोटो रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Exit mobile version