UP Election 2022: अलीगढ़ में ईवीएम सुरक्षा पर सपा ने लगाया प्रश्न चिन्ह, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
अलीगढ़ में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ है. जिसके बाद सभी पार्टी की निगाहें ईवीएम स्ट्रांग रूम पर टिकीं हुई है. अब सपा ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 3 खामियों को लेकर प्रशासन को आगाह कराया.
Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण के 10 फरवरी को हुए मतदान के बाद सपा की निगाहें ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर लगी हुई हैं. सपा ने टेंट लगाकर ईवीएम की निगरानी के लिए अनुमति मांगी. वहीं सपा ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 3 खामियों को लेकर प्रशासन को आगाह कराया.
ईवीएम स्ट्रांग रूम सुरक्षा में गिनाई खामियां
समाजवादी पार्टी की ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए बनी समिति ने धनीपुर मंडी परिसर में सुरक्षा मानकों में कमी को लेकर सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी के नेतृत्व में जिला अधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसील कोल के तहसीलदार जीबी सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ईवीएम की सुरक्षा से जुड़ी 3 खामियों के बारे में बताया गया है.
ईवीएम सुरक्षा हैं ये 3 खामियां
प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि रात्रि के समय बिजली की ट्रिपिंग कई बार होती है. ट्रिपिंग के बाद प्रकाश व्यवस्था सुचारू करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है. बीते कल भारी सुरक्षा व्यवस्था मंडी परिसर में होने के बावजूद एक गल्ला व्यापारी की दुकान की दीवार काटकर चोरी हो गई. साइड ईवीएम के स्ट्रांग रूम वाली साइड के पीछे देवी नगला की तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किए गए हैं.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में शुरू ई-बस सेवा, आपात स्थिति से निपटने के लिए ड्राइवर-कंडक्टर ने लिया प्रशिक्षण
ईवीएम स्ट्रांग रूम की ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था
धनीपुर मंडी स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का स्ट्रांग रूम परिसर छावनी बना हुआ है. हर स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ईवीएम की सुरक्षा में सेंट्रल फोर्स, पीएसी के साथ स्थानीय पुलिस भी लगी हुई है. सभी जवान अस्त्र-शस्त्र से लैस है. स्ट्रांग रूम के आसपास किसी का भी प्रवेश वर्जित है, यहां तक कि ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए 7 जोनल और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पाली वाइज लगाई गई है. 3 शिफ्टों में 42 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और 14 आरक्षित रखे गए हैं.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में ‘हिजाब’ पर विवाद तेज, कॉलेज में भगवा पहन ड्रेस कोड लागू करने की मांग
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़