Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव आयोग की सक्रियता को ऐसे भी देखा जा सकता है कि जहां पर ईवीएम सुरक्षित रखी गई हैं, वहां पर अगर डीएम और एसएसपी भी भ्रमण करने जाते हैं, तो उन्हें भी रजिस्टर पर पूरी डिटेल देनी होगी. अलीगढ़ में ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा इतनी है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता.
पहले चरण के मतदान के बाद अलीगढ़ की 7 विधानसभा की 3134 ईवीएम को धनीपुर मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया. स्ट्रांग रूम के कारण धनीपुर मंडी परिसर छावनी बना हुआ है. हर विधानसभा के लिए अलग स्ट्रांग रूम है. स्ट्रांग रूम के पास जाना भी इतना आसान नहीं है. डीएम और एसएसपी भी अगर स्ट्रांग रूम पर भ्रमण करने जाते हैं, तो उन्हें भी पूरी डिटेल रजिस्टर में दर्ज करनी होगी.
धनीपुर मंडी स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का स्ट्रांग रूम परिसर छावनी बना हुआ है. हर स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ईवीएम की सुरक्षा में सेंट्रल फोर्स, पीएसी के साथ स्थानीय पुलिस भी लगी हुई है. सभी जवान अस्त्र-शस्त्र से लैस है. स्ट्रांग रूम के आसपास किसी का भी प्रवेश वर्जित है, यहां तक कि ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.
ईवीएम की सुरक्षा के लिए 7 जोनल और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पाली वाइज लगाई गई है. 3 शिफ्टों में 42 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और 14 आरक्षित रखे गए हैं. ईवीएम के सुरक्षा में जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई शलभ श्रीवास्तव, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र श्रीनाथ पासवान, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी बीपी सत्यार्थी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार, उपनिदेशक पंचायत अमरजीत सिंह, अधिशासी अभियंता नरोरा खंड निचली गंगा नहर भरत राम को तैनात किया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़