UP Election 2022: उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बिगुल कुछ महीनों में बजेंगे. इन राज्यों में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने मूल वोट को एक बार फिर से पाले में करने की कोशिश शुरू कर दी है. एक समय मे ब्राह्मण, मुस्लिम और दलित कांग्रेस के बेस वोटर थे. बेस वोट के साथ ही कांग्रेस को अन्य जातियों का भी वोट मिलता था. जिसके चलते कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया. यह वोट खिसकते ही केंद्र से लेकर कई राज्यों की सत्ता से कांग्रेस बेदखल हो गई थी.
अब कांग्रेस ने एक बार फिर मूल वोट अपने पाले में लाने की कोशिश शुरू कर दी है. ब्राह्मणों पर डोरे डाले जा रहे हैं तो सीएए और एनआरसी से लेकर मुसलमानों को भी साधने की कोशिश की जा रही है. दलितों को साधने के लिए पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाया गया. उत्तराखंड में भी दलित सीएम बनाने की घोषणा की गई है.
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र से लेकर हाथरस तक की दलितों से जुड़ी घटनाओं में प्रियंका गांधी उनके साथ खड़ी नजर आई. एक दिन पहले आगरा में पुलिस पिटाई से मरने वाले युवक की मौत पर प्रियंका गांधी परिजनों से मिलने पहुंची थी. कांग्रेस के दलित प्रेम से बसपा, सपा और बीजेपी में बेचैनी बढ़ने लगी है. इन दलों ने भी दलितों को साधने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रदेश में एक्टिव होने से पार्टी में जान पड़ती नजर आने लगी है. जिसके चलते बरेली में भी कांग्रेस से चुनाव लड़ने वालों की लंबी लाइन लगने लगी है. बरेली की 9 विधानसभाओं से 35 लोग टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं. पिछले चुनावों में कांग्रेस को प्रत्याशी तलाशने पड़ते थे.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है. इससें महिला पदाधिकारी काफी खुश हैं. बरेली की नौ विधानसभाओं में 13 महिलाओं ने आवेदन किया है. इसमें कैंट सीट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, नीतू शर्मा, शहर से मेहनाज जिया, नाहिद सुल्ताना, भोजीपुरा से अनीता मनचंदा, अंजुम खानम, फरीदपुर से नीतू गौरव, निवेदिता सागर, रामस्नेही सागर नवाबगंज से शहनाज बेगम, राबिया अख्तर और बिथरी चैनपुर से कमलेश ठाकुर ने कैंडिडेट बनने की इच्छा जाहिर की है. दूसरी तरफ चारु मेहरोत्रा ने शहर और कैंट दोनों सीटों से प्रत्याशी बनने का आवेदन किया है. महिलाएं 15 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं. हालांकि, पुरुषों के आवेदन की तिथि पहले ही निकल चुकी है.
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने की घोषणा के बाद कांग्रेसियों ने बरेली में जश्न मनाया. उन्होंने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की. जश्न में जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, चारु मेहरोत्रा, असलम चौधरी,जियाउर रहमान समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए.
(रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली)