Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी ने बेशक सातों सीटों पर कब्जा किया हो, परंतु अलीगढ़ के 15 बूथ ऐसे थे, जहां भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई. सपा एक भी सीट नहीं जीत सकी, पर सपा को 7 में से 4 विधानसभाओं के हर बूथ पर वोट मिला.
अलीगढ़ जनपद में कुल 3134 बूथ थे. अलीगढ़ की कोल, शहर, अतरौली, बरौली, छर्रा, खैर, इगलास से भाजपा ने सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की, पर अगर बूथ का विश्लेषण करें, तो 15 ऐसे बूथ थे, जहां भाजपा को एक भी वोट नहीं मिला. ये 15 बूथ अलीगढ़ शहर व कोल विधानसभा के थे.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में अब लंबित मामलों का होगा तुरंत निस्तारण, लोक अदालत में होगी सुनवाई
सपा को 7 में से 4 विधानसभा अतरौली, छर्रा, कोल, शहर पर हर बूथ से वोट मिले. बसपा को 139 बूथों पर एक भी वोट नहीं मिला. कांग्रेस का 255 बूथों पर खाता ही नहीं खुला. खैर, बरौली, इगलास विधानसभा से रालोद को 13 बूथों पर एक भी वोट नहीं मिला. इगलास के नगला जल्हू में चुनाव बहिष्कार हुआ था, जिससे केवल 2 वोट पड़े थे. दोनों ही वोट भाजपा को मिले.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन, बने बूथ
खैर में भाजपा प्रत्याशी अनु प्रधान बाल्मीकि को सभी 462 बूथों पर वोट मिले. बसपा प्रत्याशी चारु कैन को भी हर बूथ पर वोट मिले. रालोद प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी को 6 बूथ पर वोट नहीं मिला. कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका को 75 बूथों पर वोट नहीं मिले. बरौली में भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह को सभी 446 बूथों पर वोट मिले. बसपा प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा को भी सभी बूथों पर वोट मिले. अतरौली में भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह व सपा प्रत्याशी वीरेश यादव को सभी 478बूथों पर वोट मिले. छर्रा में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र पाल सिंह व सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर को सभी 447 बूथों पर वोट मिले.
कोल में सपा प्रत्याशी अज्जू शार्क व कांग्रेस प्रत्याशी विवेक बंसल को सभी 427 बूथों पर वोट मिला. विधायक चुने गए अनिल पाराशर को आठ बूथ पर एक भी वोट नहीं मिला. शहर में भाजपा प्रत्याशी मुक्ता राजा विधायक बनीं, पर 7 बूथ पर खाता नहीं खोल पाईं, जबकि सपा प्रत्याशी जफर आलम को हर बूथ पर वोट मिला. इगलास में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी को सभी बूथों पर वोट मिला. रालोद प्रत्याशी वीरपाल सिंह दिवाकर को केवल एक बूथ पर वोट नहीं मिला.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़